देश सेवा के जज़्बे ने रामनगर के Shivansh को बनाया NDA topper

कई ऐसे लोग हैं जो ज़्यादा पैसे वाली नौकरी पाने के लिए, पढ़ाई के बाद देश छोड़ना चाहते हैं| लेकिन कुछ Shivansh Joshi जैसे लोग भी हैं, जिन्होनें prestigious Indian Institute of Technology में सेलेक्ट होने के बावजूद Indian Army जाय्न कर के देश की सेवा करने का सोचा| उत्तराखंड, रामनगर के 17 साल के Shivansh ना केवल National Defence Academy जाय्न करने में सफल हुए, बल्कि उन्होनें entrance exam में 97 % अंकों के साथ top भी किया|

Shivansh Joshi
Photo : internet

Shivansh, जिनका कि सपना सच हो गया है, ने इससे पहले IIT JEE Advanced भी clear किया था, जिससे उन्हें इंडियन इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नालजी में guaranteed entry मिल चुकी थी| लेकिन उन्होनें एक और IIT graduate बनने की बजाय, Army में जाकर देश की सेवा करने का सोचा|

Joshi ने कहा कि आर्मी में जाकर देश की रक्षा करना ही हमेशा से उनका सपना था, अपने सपने को पूरा करने के लिए उनसे जितना हो सकता था उन्होनें किया है और आगे commission के बाद भी करते रहेंगे|

Shivansh Joshi
Photo : intoday.in

Shivansh ने कहा कि उन्होनें June-July से ही NDA की तैयारी शुरू कर दी थी और सबसे पहले उन्होनें अपनी English भाषा को improve किया था|उन्होनें बताया कि English में सुधार के लिए उन्होनें तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली के एक कॉलेज में admission लिया, जहाँ उनके लिए बातचीत करने का एकमात्र तरीका English में था। English सुधारने की वजह से उन्हें बहुत confidence मिला|

Shivansh Joshi
Photo : ndtvimg.com

Shivansh के पिता संजीव जोशी भारत के लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन में executive हैं जबकि उनकी मां तनुजा जोशी चिल्किया प्राथमिक विद्यालय में स्कूल टीचर हैं| उनके unusual decision के बारे में पूछे जाने पर Shivansh ने कहा कि सेना हमेशा से उनके लिए एक जुनून था और उनके परिवार ने आईआईटी पर एनडीए की उनकी पसंद का support भी किया।

उन्होनें कहा कि उनके परिवार ने हमेशा उनका support किया है| लेकिन, उनके पिता ने उनसे NDA जाय्न करने के लिए IIT को crack कर के दिखाने को कहा था और उन्होनें वो कर दिखाया|

Shivansh
Photo : amarujala.com

अपने सपनों के साथ Shivansh Joshi, National Security Advisor Ajit Doval और Army Chief Vipin Rawat के footsteps को follow करना चाहते हैं, जो कि दोनों उत्तराखंड से हैं।

#NekInIndia

Facebook Comments
(Visited 808 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: