11 साल के Hassan Ali अपनी skills से देते हैं बड़े-बड़े प्रोफेसरों को मात

हैदराबाद में क्लास 7th का स्टूडेंट Mohammed Hassan Ali, बड़े-बड़े प्रोफेसरों को मात दे रहा है क्योंकि वो सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को “design और drafting” के lessions दे रहा है। इंटरनेट पर designing सीखने वाला ये बच्चा, विदेश में जाकर odd jobs का सपना देखने वाले इंजीनियरों को free में पढ़ाता है|

Mohammed Hassan Ali
Photo : khaskhabar.com

 

Hassan Ali ने बताया कि एक दिन वो इंटरनेट पर एक वीडियो देख रहे थे, जो ऐसे भारतीयों के बारे में था, जो पढ़ाई के बाद भी विदेशों में जाकर odd jobs कर रहे हैं| यही वो वक्त था जब उनके दिमाग में बात आई कि हमारे इंजीनियरों को क्या कमी है? उन्हें एहसास हुआ कि सबसे पहले तो technical और communication skills हैं, जो उनलोगों को अच्छी तरह से पता नहीं हैं| उन्होनें कहा कि चूंकि उनका area of interest डिज़ाइनिंग है, इसलिए उन्होनें इसे पढ़ाना और सिखाना शुरू किया|

उनकी हर सुबह एक आम 11 साल के लड़के जैसी ही होती है| वो स्कूल से वापस आते हैं, अपना होमवर्क पूरा करते हैं, खेलने के लिए बाहर जाते हैं और हर शाम 6 बजे वो एक टीचर बनकर ग्रॅजुयेशन और पोस्ट-ग्रॅजुयेशन के इंजिनियरिंग स्टूडेंट्स (जो कि उनकी दौगुनी उम्र से भी बड़े हैं) को पढ़ाते हैं|

Mohammed Hassan Ali
Photo : financialexpress.com

उन्होनें बताया कि वो पिछले साल से ऐसा कर रहे हैं| वो सुबह स्कूल जाते हैं और दिन में 3 बजे तक घर वापस आ जाते हैं| वो अपना होमवर्क करते हैं और उसके बाद खेलने जाते हैं| 6 बजते ही, वो सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों को पढ़ाने के लिए कोचिंग इन्स्टिट्यूट चले जाते हैं|

Hassan Ali के सभी स्टूडेंट्स अपने young teacher की तारीफ़ करते हैं| सिविल इंजिनियर जी सुषमा कहती हैं कि वो यहां सिविल सॉफ्टवेयर सीखने के लिए डेढ़ महीने से आ रही हैं| हालाँकि, Hassan वहाँ सबसे छोटे हैं, लेकिन उन्हें बखूबी पढ़ाना आता है| साथ ही उन्होनें कहा कि उनकी skills काफ़ी अच्छी हैं और जो भी वो पढ़ाते हैं वो आसानी से समझ आ जाता है|

Mohammed Hassan Ali
Photo : timesofindia.indiatimescom

Hassan के ही इन्स्टिट्यूट के एक दूसरी स्टूडेंट साई रेवती ने कहा वो एक एम टैक ग्रॅजुयेट हैं और एक महीने से यहाँ हैं| उन्होनें कहा कि Hassan Ali बहुत से courses पढ़ाते हैं और वो अपने काम में काफ़ी अच्छे हैं|

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 191 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: