Iram Habib बनीं कश्मीर की पहली Muslim woman pilot

जम्‍मू-कश्‍मीर की 30 साल की Iram Habib प्रदेश की पहली मुस्लिम महिला पायलट बन गई हैं| वो अगले महीने निजी एयरलाइंस GoAir जॉइन करेंगी|

इससे पहले कश्‍मीरी पंडित तन्‍वी रैना साल 2016 में घाटी की पहली महिला पायलट बनी थीं| पिछले साल अप्रैल में 21 साल की कश्मीर की आयशा अज़ीज़ भारत की सबसे youngest student pilot बनी थीं|

Iram Habib
Photo : timesofindia.com

एक पायलट बनने के लिए Iram Habib की राह कभी आसान नहीं थी, खासकर तब जब से यह रूढ़िवादी कश्मीरी मुस्लिम समाज की बात हो| उनके पिता कश्मीर में सरकारी अस्पतालों के लिए surgical equipment के supplier हैं। Iram ने अपनी बचपन की महत्वाकांक्षा को पंख देने के लिए forestry में doctorate करने का अपना सपना छोड़ दिया।

Iram Habib
Photo : kashmirnewstrust.com

देहरादून से forestry में bachelor’s degree लेने और श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी से Agricultural Sciences और Technology में post-graduation करने के बाद, उन्होनें अमेरिका में एक flight school जॉइन कर लिया और 2016 में अपनी ट्रेनिंग पूरी की| Iram Habib, जो अब commercial pilot licence लेने के लिए दिल्ली से क्लासस ले रही हैं, ने सूत्रों को बताया कि उन्होनें 2016 में अमेरिका के मियामी से अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी| Iram ने कहा कि उन्होनें अमेरिका में “260 घंटे की उड़ान” पूरी करी और अमेरिका और कनाडा के लिए एक commercial pilot’s licence प्राप्त किया था। उन्होंने कहा, कि हर कोई ये जानकर हैरान था कि वो एक कश्मीरी मुस्लिम हैं, जो उड़ान भर रही हैं लेकिन वो अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए आगे बढ़ती गयीं|

Iram Habib
Photo : Lokmat.com

संयोग से, पिछले तीन सालों में 50 हज़ार से ज़्यादा कश्मीरी मुस्लिम महिलाओं ने कई domestic और international एयरलाइंस में crew members के तौर पर नौकरियां जॉइन की हैं।

ये भी पढ़ें- Mehvish अपने cafe के ज़रिए जीत रही हैं Srinagar के लोगों का दिल

इस बीच, रैना ने कहा कि उनकी बेटी मुश्किल से 18 साल की थी, जब उसने 2016 में पायलट के रूप में अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी| साथ ही उन्होनें ये भी कहा कि वो इस वक़्त एक international airline के साथ काम कर रही हैं। तन्वी ने कहा कि कश्मीरी लड़कियों ने हमेशा academics में लड़कों को मात दी है और उनकी इच्छा है कि वो लोग airline services में भी बड़ी ऊंचाई हासिल करें।

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 666 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: