12th में फेल हुए Rishabh Lawania की मेहनत ने बनाया उन्हें millionaire

दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो कम पढ़ाई करने के बाद भी ज़िंदगी में बहुत successful हुए हैं और उन्हीं में से एक नाम है दिल्ली के Rishabh Lawania का| उन्होनें 24 साल की कम उम्र में ही अपनी एक अलग पहचान बनाई है और बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है| उन्होनें बहुत छोटी उम्र में ही एक startup शुरू किया और उसकी बदौलत वो करोड़पति बन गये| फिलहाल इस वक़्त वो साउथ अफ्रीका के केपटाउन शहर में काम कर रहे हैं|

Rishabh Lawania
Photo : facebook.com

केवल 17 साल की उम्र में ही उन्होनें अपना पहला startup Red Carpets Events शुरू किया| बिज़्नेस और स्टार्टअप की दुनिया में नाम कमाने वाले Rishabh Lawania, पढ़ाई में उतने अच्छे नहीं थे और अपने 12th क्लास में फेल भी हो गये थे| लेकिन आज वो WeeTracker मीडिया कंपनी के founder और CEO हैं|

Rishabh Lawania
Photo : twitter.com

साल 2013 में उन्होनें grocery shop owners और vendors को connect करने के लिए ‘JustGetIt’ नाम का startup शुरू किया| उनका ये startup 6-7 महीने काफ़ी अच्छा चला और Rishabh को 30 से ज़यादा vendors और shopkeepers के साथ उनका काम समझने का मौका मिल गया| हालांकि उनका ये startup जल्द ही बंद हो गया| Rishabh कहते हैं कि उस वक़्त Indian startups के लिए funding available थी, लेकिन उन्हें इसका सही इस्तेमाल करना नहीं आ रहा था|

Rishabh Lawania
Photo : indiatoday.in

साल 2015 में जब Rishabh Lawania अमेरिका में थे, तब Keshu Dubey के साथ मिलकर उन्होनें ‘Xeler8’ लॉन्च किया| ये उस वक़्त तक का उनका सबसे successful कदम था| इसके बाद वो लगातार काम करते रहे और उन्होनें इसकी बारीक़ियाँ समझी| इसके बाद उन्होनें इस साल के शुरूवात में अपना नया startup WeeTracker लॉन्च किया| अब इससे वो काफ़ी अच्छा पैसा कमा रहे हैं|

Anish Sharma का सपना, 1 रुपये से कम में sanitary pad देना

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 419 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: