हिंदू से लेकर मुसलमान ,सबका एक भगवान-Sachin Tendulkar

इंडिया के सबसे बड़ा मज़हब सिर्फ़ एक ही है और वो है Cricket और आज ही के दिन इस मज़हब के भगवान Sachin Tendulkar का जन्म  हुआ था ,जिसका शस्त्र है Bat.

Sachin Tendulkar
18 December 1989 से लेकर 18 March 2012 तक किसी भी format के क्रिकेट में Sachin Tendulkar जब भी मैदान में खेलने उतरे  तो हिंदू की प्रार्थना और मुसलमान की दुआ में सिर्फ़ एक ही चीज़ माँगी गयी… सचिन कभी out ना हो | अगर हम कहें,  की सचिन सिर्फ़ सचिन नही , एक यकीन था तो ये ग़लत नहीं होगा ,क्योंकि जब तक वो मैदान में खेलते थे तबतक match में India के  जीतने की उमीद जगी रहती थी|
Sachin Tendulkar
घर के मैदान से लेकर विदेशी ज़मीन , हर जगह record बना चुके Sachin Tendulkar जब भी batting करने आते थे तो चाहे घर का drawing room हो या market में कोई shop, हर कोई अपना काम छोड़कर टीवी से चिपक जाता था ,यही वजह है की उनके बनाए हुए 50, 100 और ढेरों records बच्चे को बच्चे को रटे हुए है|
Sachin Tendulkar
इनकी सबसे ख़ास बात ये थी की साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ उन्हें प्रतिद्वंदी खिलाड़ी भी बेहद पसंद करते थे और इसकी सिर्फ़ एक ही वजह थी …उनका दोस्ताना व्यवहार, जो खेलने वालो से लेकर match देखने वालो तक दिल जीत लेता था|
Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar से वैसे तो कई चीज़ें सीखने लायक है, पर उनमें से कुछ चीज़ें अगर आप अपने जीवन में अपना लेंगे तो यकीन मानिए आप अपना , अपने परिवार का और देश का सबका नाम रोशन करेंगे|
Sachin Tendulkar
  • अगर इरादे बुलंद हो तो कोई भी लक्ष्य , कोई भी Number बड़ा नही होता
  • Negative सोच से ज़्यादा Positive Approach आपको बड़ा बनता है
  • आप जिस चीज़ के लिए भी Passionate हो उसे कभी भी कम  ना होने दे
  • हर सवाल का जवाब अपने काम और Performance से देना चाहिए
  • बड़े हो या छोटे सबका सम्मान करें
  • अगर किसी चीज़ का Master बन ना हो तो हर दिन Practice करना बहुत ज़रूरी है
Nek In India की तरफ से  #HappyBirthdaySachinTendulkar
(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )
Facebook Comments
(Visited 321 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: