ग़रीबी से लड़कर 16 साल की Pinky Goyal ने बनाई ख़ुद की फिल्म

Pinky Goyal दिन-रात एक शॉर्ट-फिल्म बनाने के बारे में सोचती थी| लेकिन मुश्किलों ने उसका एक बार नहीं बल्कि कई बार सपना पूरा नहीं होने दिया| लेकिन 16 साल की Pinky ने भी आसानी से हार नहीं मानी| और फिर, जब उसे मौका मिला, उसने उसे बख़ूबी पूरा किया|

Pinky Goyal

Parvarish -The Museum School, जो कि एक NGO, जो ग़रीब बच्चों के लिए काम करता है ने उसे उसका सपना समझाने में मदद की| Pinky Goyal, जो कि Parvarish के साथ क्लास 1st से पढ़ रही है, ने Museum School को गिफ्ट में मिले एक सेकेंड-हैंड डिजिटल केमरा से एक शॉर्ट-फिल्म बनाई|

उसने बताया कि एक फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की वर्कशॉप उसका turning point थीं| कुछ महीनों बाद एक दिन उसकी wish पूरी हुई, जब उसे गिफ्ट में केमरा मिला| नतीजा यह हुआ कि उसने बिना किसी प्रोफेशनल से किसी प्रकार के मार्गदर्शन या सहायता के बिना शॉर्ट-फिल्म बनाई|

Pinky Goyal

 

फिल्म के बारे में Pinky Goyal ने बताया कि एग्ज़ॅम्स के बाद वो लोग बोर हो रहे थे| दोस्तों के साथ टीवी देखते हुए उसने सोचा क्यू ना स्कूल और अपने mentors को thanks कहने के लिए एक शॉर्ट-फिल्म बनाई जाए| उसने खुद स्क्रिप्ट लिखी और अपने दोस्तों के suggest किए हुए ideas पर काम किया|

 

मूवी एक छोटी लड़की की ज़िंदगी के बारे में है, जो अपनी 5 साल की उम्र में Parvarish जाय्न करती है और स्कूल भेजने के लिए अपने माता-पिता को बदनाम करती है| कुछ साल के बाद, उसी लड़की को उसी के स्कूल में एक टीचर के तौर पर दिखाया गया है| कुछ सालों बाद उसे टीचिंग में उसके dedication के लिए अवॉर्ड भी मिलता है| Pinky ने बताया कि उन्होनें अपनी स्कूलिंग पूरी कर ली है| लेकिन वो अभी भी स्कूल से जुड़ी हुई है और उसे आगे ले जाना चाहती है| उसने कहा कि वो चाहती है कि उसकी तरह ग़रीब बच्चे पढ़-लिख कर भविष्य में अपने पैरों पर खड़े हों|

Shibani Ghosh

स्कूल की फाउंडर Shibani Ghosh, फिल्म देखने के बाद अपनी स्टूडेंट के talent पर बहुत खुश थीं| Ghosh ने कहा कि फिल्म में दिखाए गये मूल्यों और facts कि बच्चे उनके successor बनकर, Parvarish का सहयोग करना चाहते हैं, उन्हें दोगुनी खुशी देते हैं|

#Nekinindia

Facebook Comments
(Visited 406 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: