Avani Chaturvedi बनी भारत की पहली woman fighter pilot

मध्‍य-प्रदेश के रेवा के एक छोटे से शहर Deolond में पलि-बड़ी Avani Chaturvedi ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वो एक दिन अकेले सूपरसॉनिक फाइटर को उड़ा कर भारत की पहली महिला aircraft fighter बनेंगी|
लेकिन Avani, जिन्हें कि violin बजाना और paint करना पसंद है ने ऐसा कर के इतिहास रच दिया है| IAF द्वारा trained पहली तीन महिला fighter pilots में शामिल Avani ने Jamnagar airbase में 30 मिनट तक अकेले MiG-21 चलाकर भारत की पहली महिला फाइटर पाइलट बन गयी हैं|

Avani Chaturvedi
Photo : womeniaworld.com

एयर चीफ मार्शल BS Dhanoa ने फ्लाइयिंग ऑफीसर Avani Chaturvedi को उनकी पहली MiG-21 ‘Bison’ fighter की अकेली उड़ान के लिए बधाई दी| उन्होनें कहा कि IAF ने हमेशा women officers को एक equal platform देने की कोशिश की है और ये एक red letter day है|

Avani Chaturvedi
Photo : safalta.com

Avani का कहना है कि किसी भी वायु सेना को उसके सेनानियों द्वारा define किया जाता है और उनका सपना है कि वो एक अच्छी लड़ाकू फाइटर बनें, जिसपर कि live operations उड़ान के वक़्त उनके सीनियर्स भी भरोसा कर सकें| वो best aircraft उड़ाना और हर दिन ज़्यादा से ज़्यादा सीखना चाहती हैं|

Avani Chaturvedi
Photo : zeenews.india.com

जून 2016 में बेसिक ट्रैनिंग के बाद, Avani ने फाइटर स्ट्रीम में कमिशन लिया है, लेकिन अभी भी एक साल से ज़्यादा का समय है जब वह अपने 23 “Panthers” Squadron के साथ combat missions में भेजी जा सकती हैं| ये पहली solo flight उनके exhaustive operational syllabus का बस पहला कदम है जो rookies को full-fledged fighter pilots में बदल कर उन्हें high-voltage combat flying में सक्षम बनाता है|

Avani Chaturvedi
Photo : femina.in

मिग -21 एस की कई solo sorties में उनकी general handling को मज़बूत करने के बाद उन्हें tactical flying और रणनीतियों को सीखना होगा| उसके बाद एयर-टू-एयर और एयर-टू-ग्राउंड combat training होगी| दिन में MiG-21 को चलाने में पूरी तरह ऑपरेशनल होने के बाद उन्हें चाँद और अंधेरे में night flying सीखनी होगी|

#NekInIndia

Facebook Comments
(Visited 705 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: