स्वच्छ भारत की ब्रांड अंबासडर Anjani है गाँव की महिलाओं के लिए प्रेरणादायक

Swachh Bharat movement की ब्रैंड एंबेसडर, संत कबीरनगर निवासी Anjani Mallah, कई लोगों के लिए आदर्श बन गयी हैं|
Anjani ने न केवल 125 शौचालयों का निर्माण करने के लिए संघर्ष किया, बल्कि उनके ससुराल वालों को छोड़ने के बजाय महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए लड़ने में मदद की क्योंकि वहां कोई शौचालय नहीं है।

Anjani Mallah
Photo : indiatimes.com

Anjani  के प्रयासों की बदौलत अब महिलाएँ अपने और ससुराल के गाँव में खुले में शौच करने के बजाय शौचालयों का इस्तेमाल करने लगी हैं|
अंजनी ने कहा कि वह बचपन के दिनों से एथलीट बनना चाहती थीं। उसके पिता के सेवानिवृत्त होने के बाद वह बस्ती के रानीपुर गांव में आए, जहां शौचालयों की कमी के चलते उन्हें रोजाना बहुत शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। जब भी वह सुबह गांव की सड़कों पर प्रैक्टिस करने के लिए निकलतीं थीं तभी खुले में शौच करते लोग उनसे मिलते, जिससे उन्हें काफ़ी परेशानी होती थी|

Anjani Malaah
Photo : indiatimes.in

Anjani ने कहा कि वह संत कबीरनगर के मेडापार गाँव में शादी कर चुकी हैं, ससुराल में भी शौचालय नहीं था। यहां भी खुले में जाना पड़ता था, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाई। | उन्होनें इस मामले में कुछ स्थानीय महिलाओं के साथ मिलकर कई अधिकारियों से मुलाकात की, लेकिन किसी भी अधिकारी ने उनकी बात को importance नहीं दी| इसके बाद उन्होनें धरना प्रदर्शन का रास्ता अपना लिया|

Anjani Malaah
Photo : thebureaucratnews.com

उन्होनें इसका विरोध किया और इस मुद्दे को उठाया| आख़िरकार उन्होनें अपनी लड़ाई जीत ली और Saroj Kumar(तत्कालीन डीएम) ने 75 toilets बनाने का आदेश दिया| Anjani ने कहा कि इसके बाद उन्होंने अपने मायके रानीपुर पहुंचकर भी शौचालय के लिए अधिकारियों के सामने प्रदर्शन किया, जिसका परिणाम रहा कि ससुराल के साथ ही मायके रानीपुर में भी 50 शौचालय बनवाने के आदेश हुए। |
2 अक्टूबर 2017 को वह संत कबीर नगर जिले की ब्रांड एंबेसडर बन गयीं| Anjani, महिलाओं को toilet इस्तेमाल करने के लिए निरंतर प्रेरित कर रही हैं|

#NekInIndia

Facebook Comments
(Visited 486 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: