यह IAS Officer ला रहा है Meghalaya के गाँवों में रोशनी की किरण

भारत के उत्तर पूर्वी भाग में Meghalaya हमेशा अपनी मंत्रमुग्ध सुंदरता के लिए जाना जाता है| यहाँ की निर्मल हवा और sterling झरने, यहाँ की हसीन वादियों में जाने वालों के लिए हमेशा यादगार रहते हैं| लेकिन मेघालय भर के दूर-दराज गांवों में रहने वाले लोग अभी तक इस 21वीं सदी में भी बुनियादी आधुनिक सुविधाओं का अनुभव करते रहे हैं| बिजली इन पहाड़ी इलाक़ों की सबसे बड़ी समस्या है|

Meghalaya
Photo : geniespeaks.blogspot.in

लेकिन हालात तब बदलने लगे जब Swapnil Tembe मेघालय में West Garo Hills के Dadenggre के Sub Division में SDM के रूप में शामिल हुए| यह सब पिछली दिवाली की रात के दौरान शुरू हुआ, जब उन्होनें रौशनी के त्योहार के दिन भी अंधकार छाया हुआ देखा| उन्होनें इसके बारे में कुछ करने का फ़ैसला लिया, ताकि solar light की मदद से Meghalaya के दूर-दराज़ के गाँव रौशन हो सकें| Shantanu Sharma, जो कि मेघालय में SDM Sohra के रूप में तैनात hain के साथ बातचीत करते हुए उन्हें crowd funding model की संभावना का idea आया|

Swapnil Tembe
Photo : geniespeaks.blogspot.in

ज्यादा समय बर्बाद किए बिना Swapnil ने Milaap प्लेटफार्म पर एक अभियान शुरू किया जिससे परियोजना का फंड जुटाया जा सके । Donate किए गये पैसों में 10Rs. से लेकर 3700Rs. की अलग-अलग धनराशि है| लोगों का response अच्छा रहा और यह targeted राशि को लगभग 1, 00000 रुपए तक पार कर गया । नेक पहल के बारे में जानते हुए सप्लायरों ने 15 लाइटें मुफ्त में देने का वादा भी किया|

Swapnil Tembe
Photo : geniespeaks.blogspot.in

उन्होंने Dadenggre subdivision में दूरदराज के गांवों को चुना जहां बिजली कनेक्टिविटी खराब थी या बिल्कुल भी बिजली नहीं थी| पहले गांव का चयन Kosigre था जो Dadenggre से लगभग 10 किमी की दूरी पर था| गाँव वालों को कुल 180 solar lanterns बाँटी गयीं|

Swapnil Tembe
Photo : geniespeaks.blogspot.in

सड़कों की हालत बहुत ही ख़राब होने के कारण इस जगह पर पहुंचना टीम के लिए काफी मुश्किल रहा| लेकिन खुश-चेहरे और distribution ceremony के बाद बच्चों की खिलखिलाहट ने टीम को उनकी वहाँ तक पहुँचने वाली थकाऊ journey भुला दी| बहुत जल्द ही Swapnil Tembe, Dadenggre Sub Division के 2 और गाँवों को cover करने वाले हैं|

Facebook Comments
(Visited 893 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: