यह sweeper आज है बड़े-बड़े celebrities का fitness trainer

कुछ भी ज़िंदगी में आसानी से नहीं मिलता| Rakesh Udiyar एक slum family से हैं| उनके पिता Hamilton Cycles नामक कंपनी के contractor थे| सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन जब Rakesh 5 साल के हुए तो उनके पिता को left body में paralysis हो गया| उनके पास इतना पैसा नहीं था कि इलाज़ हो पाता और उनके रिश्तेदारों ने भी उनकी कोई मदद नहीं की|

Rakesh Udiyar
Photo : twimg.com

Rakesh और उनके भाई के पास इस situation से लड़ने के अलावा कोई और चारा नहीं था| एक दोस्त की सलाह से Rakesh ने Pepsi Candies बेचना शुरू किया, उस वक़्त 100 candies बेचने पर वह 2.5रुपये कमाते थे| उनका भाई भी एक छाई की दुकान पर काम करने लगा| लेकिन साथ ही साथ उन्होनें एक मराठी स्कूल से पढ़ाई भी की|

Rakesh Udiyar
Photo : amazonaws.com

12 साल की उम्र में उन्होनें अपने पिता, जो कि काफ़ी वक़्त से बीमारी से लड़ रहे थे, को भी खो दिया| 16 साल की उम्र में वह Amritsari Dhaba में sweeper का काम करने लगे| किस्मत से एक दिन उन्हें 2 gym owner मिले, जिन्होनें Rakesh Udiyar को उनके gym में sweeper की जॉब का ऑफर दिया| Rakesh जो कि एक fitness freak थे, इस ऑफर के लिए मान गये | उनके मुताबिक ये उनका promotion था कि एक gym में sweeper होना एक ढाबे में sweeper होने से कहीं अच्छा था| Gym में भी Rakesh हाथ से ही सफाई करते थे क्योंकि उनका मानना है कि physical exercise से health अच्छी रहती है| धीरे-धीरे वह एक graduated spotter बन गये, जो कि customers को training sessions में machines के साथ help करते थे| जल्द ही उनका promotion Full-time Instructor के रूप में हो गया और वह अपने इस role को एंजाय करने लगे|

Rakesh Udiyar
Photo : mensxp.com

एक दिन उनका एक दोस्त उनके पास high profile client को train करने का proposal लाया और उनके पहले trainee के रूप में उन्हें Arbaaz Khan को train का मौका मिला| Arbaaz ने 2 महीनों में ही 95Kg से 83Kg reduce कर दिया| इसके बाद बड़े-बड़े celebrities भी Rakesh Udiyar के नाम से वाकिफ़ होने लगे| राकेश ने Salman Khan और Aamir Khan जैसे बड़े कलाकारों को भी ट्रेन किया है| उन्होनें सिर्फ़ celebrities को ही नहीं बल्कि Mr. Olympia Amateur Championship में silver medal जीतने वाले Saiyed Iqbal को भी training दी है|

Facebook Comments
(Visited 570 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: