Wagah Border पर सहिसलामत माँ के पास लौटा 5 साल का बच्चा

एक पाँच साल का पाकिस्तानी बच्चा, जिसको चालाकी सेउसका पिता भारत ले आया था, उसे भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान के Wagah border पर सुरक्षित उसकी माँ को सौंप दिया|
उस छोटे बच्चे, Iftikhar Ahmed को भारत सरकार द्वारा सकुशल पाकिस्तानी रेंजेर्स को सौंप दिया गया जहाँ उसकी माँ काफ़ी घंटों से उसका इंतज़ार कर रही थी|

NII115.jpg
बच्चे की माँ ने कहा कि वह बेहद खुश है और पाकिस्तान और भारत सरकार की शुक्रगुज़ार है जिन्होने उसका बच्चा सही सलामत उस तक पहुँचाने में मदद की|

NII111.jpg
उन्होनें कहा कि वह अपनी सारी उम्मीद खो चुकी थी इसलिए यह उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है|
Iftikhar को उसका पिता(जो की जम्मू का रहने वाला है), मार्च 2016 में झूठ बोलकर India ले गया| बच्चे की माँ ने बताया कि उसका पूर्व-पति झूठ बोलकर बच्चे को शादी में ले जाने के बहाने से पहले दुबई और फिर वहाँ से कश्मीर ले गया|

NII112
Rohina ने पाकिस्तान हाइ कमिशन की मदद से न्यू-दिल्ली में केस दर्ज़ करवाया और मई 2016 में केस उनके पलड़े में आ गया|
पाकिस्तान हाइ कमिशन के केस लेने के बाद यह भी साबित हो गया कि Iftikhar पाकिस्तानी है इसलिए उसे वापस उसकी माँ के साथ पाकिस्तान भेज दिया जाए|

NII113
लेकिन बॉर्डर-समस्या के चलते पूरे 8 महीनों के बाद आख़िरकार माँ को उसके बेटे से मिलने की ख़बर आई|

Photos Credit : Taken from different Google sites.

Facebook Comments
(Visited 207 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: