Juin Dutta ने ग़रीब बच्चों के लिए खोला स्पेशल Pathshala School

Juin Dutta लगभग बीस साल से Vadodra में रह रही हैं|उनकी बिल्डिंग के पास ही बहुत से काम करने वाले मजदूरों के परिवार भी रहते हैं| Juin उन्हें हमेशा construction site पर अपने बच्चों को साथ ले जाते हुए देखती थी| कभी-कभी यह लोग बच्चों को भी काम पर लगा देते थे, जो कि अभी 14 साल से भी छोटे हैं|

NII81
बहुत से लोग यह सब देखकर भी मजबूरी में इसे अनदेखा कर देते थे लेकिन Juin ने ऐसा नहीं किया|
उन लोगों की इतनी बुरी हालत देखकर उसने उनके लिए Pathshala Classes शुरू कर दी, जहाँ Vadodra के यह ग़रीब बच्चे पढ़ाई कर सकें|

NII85
Juin ने अपनी इस पहल के लिए school co-ordinator की job छोड़ 2013 में Srotoshwini trust शुरू कर उन ग़रीब काम वालों के बच्चों को पढ़ना शुरू किया| उनकी पहली क्लास एक construction site ही थी, जहाँ बच्चे अपना पूरा दिन बिताते थे|

NII83
2014 में जब construction का काम ख़तम हुआ तो काफ़ी लोग वहाँ से चले गये लेकिन कुछ माता-पिता ऐसे भी थे जिन्होनें अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए Juin को उन्हें अपने पास ही रखने को कहा| इन 9 बच्चों के लिए Juin ने हॉस्टिल बनवाया और आज भी यह बच्चे उनके साथ बिल्कुल उनके बच्चों की तरह रहते हैं|

NII84
Srotoshwini trust, Paathakbhawan भी चलाता है, जो की ग़रीब बच्चों की liabrary और activity centre है| किताबें देने के साथ-साथ सेंटर बच्चों को hobby, activities, english और computer class भी देता है| Trust को पूरा विश्वास है कि future में वह इन ग़रीब बच्चों के लिए और भी बड़ा hostel बनवाएँगे और उन्हें formal school के लिए तैयार करेंगे|

NII82
निसंदेह ही, Juin ने जो निस्वार्थ भाव से ग़रीब बच्चों के लिए यह पढ़ाई का पेड़ लगाया है उसका फल उन्हें भविष्य में ज़रूर मिलेगा|

 

Photo Credit : Taken from different Google sites.

Facebook Comments
(Visited 209 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: