Engineering College के बच्चों ने की Motion Sensor Lights की ख़ोज

कहते हैं इंसान की प्रतिभा उसकी उम्र के दायरे में नहीं नापी जा सकती| फिर चाहे वह इन जैसे college के बच्चे ही क्यों ना हों|जी हाँ, ऐसे ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है Engineering College के इन पाँच बच्चों ने|

NII70

इन बच्चों ने एक ऐसा system तैयार किया है जो रात में जलने वाली सड़कों की बिजली की खपत और निगरानी करेगा| रात को जलने वाली बिजली की खपत राज्य सरकार के लिए एक बड़ी समस्या है|

HN Abhishek, CG Meghna, Abhishek Mayya, R Chetan और G Arjun, विद्या विकास इन्स्टिट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नालजी के Electrical and Electronics Department के इन सभी बच्चों ने मिलकर ऐसे motion sensor lights की खोज़ की है जो smart-highways में काम आते हैं| ये तभी जलेंगी जब कोई गाड़ी दूर से आते हुए दिखेगी| Lights तब पूरी तरह जल जाएँगी जब कोई गाड़ी उसके पास आएगी और धीरे-धीरे गाड़ी के आगे बढ़ने के बाद बंद हो जाएगी|

NII72

इस तकनीक को Smart Highway Wireless Sesnsor Network कहा जाता है और ये पूरी रात जलने वाली सड़कों की बिजली की खपत को भी कम करती है| HN Abhishek का मानना है की ये आविष्कार बिजली की खपत को 40% कम कर देगा|

NII73

शहरों की 50 प्रतिशत बिजली सड़कों की lights पर खर्च होती है, इस नई खोज़ से बिजली की कुछ खपत तो ज़रूर कम होगी|

Photos Credit : Taken from different Google sites.

Facebook Comments
(Visited 206 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: