7th class के बच्चे ने Cancer पीड़ितों के लिए किए Rs.9 lakh जमा

Arav Hak महज़ 7वीं कक्षा में पढ़ने वाला एक सामान्य बालक है | लेकिन जो काम उसने किया वो आज बहुत ही कम लोग कर पाते हैं|जी हाँ, Arav ने 9 lakh की धन राशि उन cancer पीड़ित बच्चों को दी है, जो ग़रीब परिवार से हैं और जिनके माता-पिता उनका इलाज़ कराने में असमर्थ हैं|

NII48

Arav की माँ Nargis Dutt Cancer Foundation में काम करती हैं| पिछले साल जब Arav की माँ उसे एक केंसर पीड़ित बच्चों के अस्पताल ले गईं तभी से उसे अपनी ज़िंदगी का मकसद मिल गया और उसने सोच लिया की वह इन बच्चों के लिए ज़रूर कुछ करेगा|

NII53

पिछले 6 महीनो से वह इन बच्चों के लिए कुछ समय निकालकर उनसे मिलने ज़रूर जाता है| वह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी मिलता है और उन लोगों को भी प्रेरित करता है की वह ऐसे लोगों की सहायता करें| उसका लक्ष्य सिर्फ़ ऐसे लोगों की सहायता करना ही नहीं बल्कि उन तमाम बच्चों में प्रेरणा लाना है जो केंसर से लड़ रहे हैं| कुछ समय पहले अपनी माँ की सहायता से Arav ने क़रीब 100 बच्चों के लिए एक film का आयोजन भी किया था|

NII52

उनका अगला लक्ष्य SCMM में participate कर के लोगों में केंसर के प्रति जागरूकता लाना है|

NII51

उनका मानना है की अंधे होकर अपनी ज़रूरतों से ज़्यादा पैसा खर्च करने से अच्छा है की हम वह पैसा किसी ज़रूरतमंद इंसान की सहायता करने में लगायें |

 

Photo Credit : Taken from different Google sites.

Facebook Comments
(Visited 229 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: