Akshay Kumar ने launch किया Donation Portal App

Bollywood के नायक Akshay Kumar ने Shaurya Diwas के अवसर पर“BharatKeVeer” नाम का app और website launch की | उन्होनें भारत सरकार को उनका यह सपना पूरा करने में उनकी मदद करने पर धन्यवाद कहा| उनकी इस पहल का motive सेना में शहीद हुए सैनिकों के परिवार वालों को fianancial support पहुँचाना है|

NII43
Kumar ने कहा कि दुख के समय में सब चाहते हैं कि वह उन लोगों से जुड़े रहें जो हमारे देश की रक्षा कर शहीद हो जाते हैं| यह उनका एक छोटा सा सपना था और इस सपने को पूरा करने में भारत सरकार ने उनका पूरा साथ दिया| उन्होनें दोनो हाथ जोड़कर सबका धन्यवाद किया| उन्होनें कहा कि उनके पिता भी आर्मी में थे और उनका बेटा आज यहाँ है|

NII44
Union Home Minister Rajnath Singh भी कार्यक्रम में शामिल थे|Singh ने कहा कि वह लगातार कोशिश कर रहे हैं कि सेना में शहीद हुए सेनिकों के परिवार वालों को 1crore से कम का compensation ना मिले| उन्होनें कहा कि वह खुद अपने हाथ से जितना हो पाएगा मदद करेंगे और देश के लोगों से भी fund के लिए अपील करेंगे|

NII42
मार्च में Kumar ने 1.08crore रुपये donate किए, जिसमें से 9 लाख़ रुपये हर उस शहीद की family को जो Chhattisgarh के Sukma में नकशालियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे| Paramilliatry force ने भी Kumar की बहुत तारीफ की और कहा कि उनका यह कदम उनकी देशभक्ति और देश के प्रति सम्मान की ओर इशारा करता है| राजनाथ सिंह ने भी उनकी इस पहल की बहुत तारीफ की|

NII40

उनकी यह पहल लोगों को आगे आकर शहीदों के परिवार वालों की मदद करने के लिए ज़रूर प्रेरित करेगी|

 

Photo Credit : Taken from different Google sites.

Facebook Comments
(Visited 170 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: