हिमांशु को उनके हुनर ने दिलाई फ्रांस में जॉब

कहते हैं मेहनत ही आपकी किस्मत की असली चाभी है और इससे कोई भी अपनी किस्मत बदल सकता है| मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई करने वाले Himanshu Shukla के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है| उन्होनें पढ़ाई ख़त्म होने से पहले से ही नौकरी ढूँढना शुरू कर दिया था, पर उनकी तलाश काफ़ी लंबी चली| बहुत सी कंपनियों ने उन्हें रिजेक्ट भी किया, लेकिन Himanshu ने हार नहीं मानी| आज फ्रांस की एक कंपनी ने उन्हें 50 लाख रुपये का नौकरी का ऑफर दिया है|

दुनिया की सबसे नामी कंपनियों में से एक बोइंग में काम करना किसी भी इंजिनियर का सपना हो सकता है| Himanshu Shukla भी यही सपना देखा करते थे| लेकिन जज उन्होनें बोइंग में इंटरव्यू दिया, तो पैनल ने उनसे एरोनॉटिक्स और एवियेशन से जुड़े सवाल पूछे| वो सवाल Himanshu के द्वारा पढ़े सिलबस से बिल्कुल अलग था, नतिजनन वो जवाब नहीं दे पाए| लेकिन, इससे निराश होने की बजाए उन्होनें इस बात को अपनी ताक़त बनाया और उन सब्जेक्ट्स में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुट गये| इसी बीच उन्हें एयरबस कंपनी से इंटरव्यू का कॉल आया और वो सेलेक्ट हो गये|

Himanshu Shukla
Photo : amarujala.com

Himanshu प्रॅक्टिकल नालेज पर विश्वास करते हैं| उन्होनें बताया कि जुलाई महीने में गोवा जाते वक़्त ट्रेन में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे उन्हें सीख और हौसला दोनों मिले| उन्होनें बताया कि वो ट्रेनिंग के लिए जोधपुर से गोवा जा रहे थे| रास्ते में ट्रेन के सभी एसी बंद हो गये| कोच में बैठे एक कैंसर पीड़ित पैसेंजर को साँस लेने में तकलीफ़ होने लगी| उन्होनें टीटी से कहा कि वो एक इंजिनियर स्टूडेंट हैं और वो इसमें उनकी मदद कर सकते हैं|

Himanshu ने बताया कि टीटी उन्हें टेक्नीशियन्स के पास ले गये, जो कि 8 घंटों से एसी ठीक कर रहे थे| जब उन्होनें जनरेटर्स के मकेनिज़्म के बारे में पूछा तो पता चला कि एयर ट्रेप होने की वजह से चार में से तीन जनरेटर बंद हो गये हैं| Himanshu ने उन्हें एयर रिमूव करने को कहा और ऐसा होते ही, आधे घंटे के अंदर एसी ठीक हो गये|

Himanshu, जोधपुर के एक इंजिनियर कॉलेज के फाइनल यियर के स्टूडेंट हैं| उन्होनें जापान की एनर्जी कंपनी के एक प्रॉजेक्ट पर काम भी किया था, जिसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया था| उनके पिता रमेश शुक्ला इंश्योरेंस कंपनी के रिटाइर्ड एंप्लायी हैं, जबकि उनकी माँ राधा शुक्ला एक वॉर्ड पार्षद हैं|

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 414 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: