डॉक्टर ने बीच हवा में बचाई एक विदेशी की जान

मान लीजिए कोई हज़ारों फीट की उँची हवाई यात्रा कर रहा हो और उसकी तबीयत खराब हो जाए| ऐसी सिचुयेशन में एक डॉक्टर का मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं है| जी हाँ, कुछ दिन पहले कर्नाटक के मैसूर में रहने वाले Prabhulingaswamy Sanganalmath पैरिस से बेंगालुरू की यात्रा कर रहे थे| तभी अचानक प्लेन में बैठे एक यूरोप के पैसेंजर की तबीयत खराब हो गयी और वो बेहोश हो गया| इस घटना से क्रू-मेंबर के बीच अफ़रा-तफ़री मच गयी क्योंकि क्रू-मेंबर में केवल एक नर्स थी, कोई डॉक्टर नहीं था| ऐसे में Prabhulingaswamy उस शख़्स के लिए भगवान बनकर आए क्यूंकी वो एक रिटायर्ड डॉक्टर हैं|

Dr. Prabhulingaswamy Sanganalmath
Photo : thenewsminute.com

जब केबिन-क्रू को पता चल कि प्लेन में एक डॉक्टर है, तो उन्होनें तुरंत Dr. Prabhulinga से मेडिकल सहायता करने को कहा| वो एक रिटायर्ड फिजिशियन हैं, जो कि अब कुवेमपुनगर में अपना प्राइवेट-क्लिनिक चलाते हैं|

Prabhulinga ने जब यात्री की जाँच की तो पता चला उसकी धड़कन तो चल रही है, लेकिन उसे साँस लेने में तकलीफ़ हो रही है| ऐसे में Dr. ने उसे तुरंत कार्डीयक मसाज दिया| एयर होस्टेस ने भी उनकी मदद की| कड़ी मस्शक्कत के बाद उस यात्री को होश आया और उसने बोलना शुरू किया|

फ्लाइट के बेंगलूर पहुँचने पर उस यात्री को एयरपोर्ट के क्लिनिक में भारती करवाया गया| फ्लाइट के कैप्टन ने Dr. Prabhulingaswamy को यात्री की मदद के लिए शुक्रिया कहा|

Dr. Prabhulingaswamy Sanganalmath
Photo : citytoday.news

इस घटना ने 2-3 दिन बाद ही Dr. Prabhulingaswamy को उस एरलाइन की तरफ़ से एक मेसेज आया, जिसमें उन्हें 100 यूरो (लगभग 8 हज़ार रुपये) रुपये के वाउचर उन्हें सम्मान स्वरूप दिए गये थे| हालांकि Dr. Prabhulinga का कहना है कि उस वक़्त उन्होनें केवल अपना कर्तव्य निभाया|

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 183 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: