10 साल की Samaira Mehta बनीं Silicon Valley sensation

ऐसी उम्र में जब हम में से कई बच्चे होमवर्क करने के लिए परेशान हुआ करते हैं, वहीं 10 साल की Samaira Mehta ने Silicon Valley में अपने पैर जमा लिए हैं| Mehta एक बेहद कुशल programmer हैं और कुछ हद तक, aspiring coders के लिए एक inspiration भी हैं|

Samaira Mehta
Photo : techsoupforlibraries.org

Samaira ने Coder Bunnyz नाम का एक ऐसा coding board game बनाया है, जो कि बच्चों को programming के ज़रूरी concepts सीखने में मदद करता है| वो पहले भी Google और Microsoft जैसी जानी-मानी टेक्नॉलजीस के events, एक keynote speaker की तरह attend कर चुकी हैं|

Samaira Mehta
Photo : yourstory.com

सूत्रों से बात करते हुए Samaira Mehta ने कहा कि उन्हें हमेशा से board games पसंद थे और साथ ही उन्हें computer programming भी पसंद थी, लेकिन दोनों को अलग-अलग करना उन्हें पसंद नहीं था| इसलिए उन्होनें सोचा कि अगर वो board game को computer coding screen में नहीं ला सकती तो क्यों ना computer coding को board game में लाया जाए| और इस तरह उन्हें एक coding board game बनाने का आइडिया आया और आज वो वही कर रही हैं|

Samaira Mehta
Photo : svvoice.com

ये सब तब शुरू हुआ जब छोटी सी Samaira ने अपने दोस्तों के साथ इस game को test किया, ताकि उन्हें errors का पता चल सके और वो feedback शेयर करें| और इस तरह Samaira Mehta ने Coder Bunnyz को refined कर के perfect किया| वो इसके बाद भी नहीं रुकी| उन्होनें खुद ही kid coders के लिए coding workshops arranged की| अपने पिता के साथ मिलकर उन्होनें game को launch करने के लिए एक कंपनी भी बनाई|

Samaira Mehta
Photo : makezine.com

Game लॉंच करने के बाद से अब तक Samaira ने Sillicon Valley में 60 से भी ज़्यादा workshops कंडक्ट की हैं, जिनमें लगभग 2000 बच्चों ने उन्हें attend किया है| एक साल के अंदर, उन्होनें $35000 में अपने game की लगभग 1,000 copies बेची हैं|

Samaira Mehta
Photo : svvoice.com

उनके इस सफ़र में सबसे बड़ा पल तब आया जब वो Google की चीफ कल्चर ऑफीसर Stacy Sullivan से मिलीं| Google headquarters में उनकी एक-के-बाद-एक workshops के बाद, उन्होनें एक घंटे तक बात करी| Samaira ने बताया कि उन्होनें उनके काम की तारीफ़ करते हुए ये भी कहा कि अगर Samaira Mehta चाहें तो कॉलेज ख़त्म होने के बाद, वो Google के लिए भी काम कर सकती हैं|

Samaira Mehta
Photo : inet.detik.com

Google से जॉब का ओपन ऑफर आना, दुनिया में ज़्यादातर लोगों के लिए एक सपने को सच करने जैसा है| लेकिन Samaira का कहना है कि वो एक entrepreneur की तरह खुश हैं और फिलहाल, उन्हें नहीं पता कि वो कभी Google जाय्न करेंगी या नहीं|

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 293 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: