डेंगू होने के एक महीने बाद Anjali Saraogi ने जीती मैदानी जंग

कोलकाता की 45 साल की businesswoman Anjali Saraogi, जिन्होनें चार साल पहले ही दौड़ना शुरू किया है और क्रोएशिया में world ultra-run championship के लिए भारतीय टीम की तरफ से अकेली महिला थी, ने डेंगू की वजह से hospitalised होने के बाद 100km race पूरी की|

Anjali Saraogi
Photo : vervemagazine.in

Anjali ने बताया कि उन्हें 8 September के event में हुए उनके selection के बारे में जुलाई के 3rd week में पता चला| उसके बाद, उन्होनें ट्रेनिंग शुरू की| लेकिन आठवें दिन, 30 जुलाई को, उन्हें 104 डिग्री फेरनहाइट का बुखार आ गया। उनमें डेंगू का positive test सामने आया और वो हॉस्पिटल में admit हो गयीं| उन्हें प्लेटलेट ट्रांसफ्यूजन की सलाह मिली| उस समय, अल्ट्रा-रेस में दौड़ने का तो सवाल ही नहीं था।

Anjali Saraogi
Photo : youtube.com

उन्हें अगस्त में कमज़ोरी और recuperated महसूस होने लगा और उन्होनें पिछले हफ्ते ही दौड़ना शुरू किया है| उन्होनें खुद से कहा कि वो ये मौका नहीं जाने देंगी| Hospitalised होने के बाद, उन्होनें सोच लिया था कि अगर वो बीमार पड़ीं तो वो ड्रॉप-आउट हो जाएँगी| इसी बात का promise उन्होनें अपने पति से किया था, जिन्होनें उनका पूरा support किया, जबकि उनका पूरा परिवार इसके ख़िलाफ था| लोअर राउडॉन स्ट्रीट में रहने वाले अंजली सारागोगी ने बताया कि उन्होनें अपने participation के बारे में परिवार वालों को नहीं बताया था और आखिरकार 9 घंटे, 40 मिनट और 35 सेकंड में उन्होनें दौड़ पूरी की।

Anjali Saraogi
Photo : thequint.com

Anjali ने कहा कि वो स्कूल में कभी नहीं दौड़ी थी, वो बहुत ही nonathletic थीं| कभी-कभी Saraogi को पछतावा होता है कि वो अपना potential उस समय नहीं पहचान पाईं|

नवंबर 2015 में, मुंबई के half-marathon में participate कर के, उन्होनें अपनी पहली race दौड़ी थी| उन्हें women’s race में 2nd position मिली थी| इसके बाद, कोलकाता के full marathon में उन्होंने women’s title जीता। पिछले साल, वो दक्षिण अफ्रीका में 89 किलोमीटर के Comrades Marathon दौड़ने वाली पहली भारतीय महिला बनीं|

Anjali Saraogi
Photo : thetribalbox.com

क्रोएशिया के मेडिमुर्जे काउंटी के Sveti Martin na Muri की दौड़ में, Anjali Saraogi सभी women category में 74वें स्थान पर रही। भारतीय टीम जिसमें उनके अलावा पांच पुरुष शामिल थे, 39 देशों में 20वें स्थान पर रहे। अगर वो अगले चैंपियनशिप के लिए जाती हैं, तो उन्होनें शपथ ली है कि वो 9 घंटे से कम में 100 किमी दौड़ेंगी|

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 255 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: