Mann Kaur ,102 साल की उम्र में भी हैं एक कामयाब athlete

जिस उम्र में लोग आराम करते हैं या अपने काम भी दूसरों से करवाते हैं, उस उम्र में Mann Kaur जवान लोगों की तरह ना सिर्फ काम करती हैं, बल्कि अपनी फिटनेस की वजह से कई मैडल भी जीत चुकी हैं| खास बात ये है कि मन कौर की उम्र 102 साल है और उन्होंने हाल ही में एक रेस जीत कर साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है|

Mann Kaur
Photo : daily.social

Mann Kaur ने 93 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की और हाल ही में उन्होंने वर्ल्ड मास्टर एथेलेटिक्स में 200 मीटर रेस में गोल्ड मैडल हासिल किया है| ये race 100 से 104 की उम्र वालों के लिए organised की गयी थी| सोशल मीडिया पर भी Mann Kaur काफी वाइरल हो रही हैं|

Mann Kaur
Photo : shethepeople.tv

‘Miracle from Chandigarh’ के नाम से मशहूर, 102 साल की Mann Kaur उस उम्र में एकदम फिट हैं, जिस उम्र में ज़्यादातर बुजुर्ग छड़ी के सहारे चलते हैं| मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने ये race 3 मिनट 14 सेकेंड में पूरी कर, गोल्ड मेडल अपने नाम किया है| बताया जा रहा है कि ये रेस का स्पेन में organised की गयी थी, जहां मन कौर ने यह कारनामा कर दिखाया है|

Mann Kaur
Photo : shethepeople.tv

इससे पहले भी Mann Kaur कई race में हिस्सा ले चुकी हैं| उन्होंने 200 मीटर की तरह 100 मीटर रेस में भी participate किया था और गोल्ड मैडल जीता था| मन कौर को उनके 78 साल के बेटे से इस रेस की प्रेरणा मिली और उनके बेटे गुरुदेव ने 2011 में अपनी मां को खेल में वापसी करवाई थी|

Mann Kaur
Photo : dtnext.in

Nek In India, Mann Kaur को उनके एथलेटिक कैरियर में exceptional victories और millennials को प्रेरणा देने के लिए  सलाम करता है और बधाई देता है।

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 327 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: