68 साल के retired IAF Officer में gold medal जीतने का हौसला

एक तरफ जहाँ भारतीय एथलीट एशियाई खेलों में देश के लिए पदक जीत रहे हैं, वहीं एक गुजराती ने World Masters Athletics Championships में gold medal हासिल करने पर अपनी आंखें गड़ाई हुई हैं। सिटी-बेस्ड Mahendra Patel चैंपियनशिप में participate करेंगे, जो स्पेन में मंगलवार से शुरू होगी। Patel ने कहा कि वो अपने देश के लिए पदक जीतने के लिए अपना बैस्ट देंगे।

68 वर्षीय Patel ने कहा कि हमारे एथलीट देश को गौरवान्वित कर रहे हैं और वो भी मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऐसा करने की उम्मीद करते हैं| उन्होनें कहा वो रोज कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि वो अपने देश के लिए पुरस्कार जीत सकें| एक retired Indian Air Force Officer, Mahendra Patel, long jump, javelin throw और 200-metre run में participate करेंगे| Patel ने इस साल फरवरी में बैंगलोर में हुए National Masters Athletics Championships में participate किया और जीते भी थे| जिसके बाद ही उन्होनें world championships के लिए क्वालिफाइ किया था|

gold medal
Photo : ticotimes.net (representational image)

Patel ने सूत्रों को बताया कि वो पिछले 12 सालों से राष्ट्रीय चैंपियनशिप में participate कर रहे हैं और 2015 से उन्होनें world championships में खेलना शुरू किया था| उन्होंने 2015 में Australian Masters Game के दौरान javelin throw में gold medal, shotput में silver और long jump में bronze medal जीता था। इस बार पटेल long jump में gold medal जीतने की उम्मीद कर रहे हैं| ये एक tough competition होगा क्योंकि लगभग 100 देशों के सीनियर athletes इसमें participate करेंगे| उन्होनें कहा कि उन्होनें पूरे efforts किए हैं|

चाहे भारी बारिश या झुलसाने वाली गर्मी हो, Patel बिना रुके सुबह 7 बजे एम एस यूनिवर्सिटी के pavilion ground में पहुँच जाते हैं और लगभग ढाई घंटे तक practice करते हैं| उनका defence background उनको मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रखने में मदद करता है। उन्हें इस साल Masters Athletics की exceptional sports category में राष्ट्रपति के पुरस्कार के लिए भी nominate किया गया है। अपने achievements को ध्यान में रखते हुए वो पूरी तरह से इसे जीतने की उम्मीद कर कर रहे हैं| Mahendra Patel को इस साल Vadodara Marathon के key brand ambassadors के लिए भी चुना गया था।

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 206 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: