जेल कैदी Aziz ने Kerala flood victims को डोनेट किए 1 लाख रुपये

Kerala में जहाँ एक ओर घातक बाढ़ ने जीवन को बाधित कर दिया है, वहीं सभी देशवासियों ने उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं| उन्हीं में से एक है Sheikh Aziz, जो कि कोलकाता के अलीपुर सेंट्रल जेल में एक कैदी है, जिसने 1 लाख रुपये दान करने के लिए अप्लाइ किया है| जो कि सलाखों के पीछे सालों से मजदूरी कर उन्होनें बाढ़ पीड़ितों के लिए बचाया था|

Sheikh Aziz
Photo : siasat.com (Representable Image)

रिपोर्टों के मुताबिक, Aziz ने ये सच कभी किसी को नहीं बताया कि वो Kerala से हैं| और ना ही कभी कोई उस राज्य से उनसे मिलने जेल आया|

ये भी पढ़ें- घर-घर जाकर अपना समान बेचने वाले ने Kerala flood victims को बाँटे कंबल

16 मार्च, 1993 के Bowbazar blast case में उन्हें दोषी ठहराए जाने के बाद से Sheikh Aziz आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। कोलकाता में सबसे कुख्यात में से एक, इस घटना में 69 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी।

Sheikh Aziz
Photo : freepressjournal.in (Representable Image)

रिपोर्ट के अनुसार, जेल कैदियों को काम करने के तरीके के आधार पर एक दिन के आठ घंटे काम करने के 200 रुपये से 280 रुपये, wages के तौर पर दिए जाते हैं|

Minister’s table तक पहुँचने के लिए इस proposal को jail super, director general of the correctional services department और secretary of the department को रूट करना होगा।

Sheikh Aziz
Photo : NDTV.com (Representable Image)

Ujjal Biswas, minister of the correctional services department ने रिपोर्ट में कहा कि ये एक excellent gesture है और जैसे ही ये proposal उनकी टेबल तक पहुँचेगा, वो इसे clear कर देंगे|

Sheikh Aziz की application DG, Arun Gupta को भेज दी गयी है|

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 243 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: