ओडिशा के टीचर को Teachers’ day पर मिलेगा National Award

48 साल के Om Prakash Mishra ओडिशा के कोरोपुट जिले के ग्रामीण स्कूलों में साइंस की प्रैक्टिकल क्लास और मैथ की क्लास लेते हैं| इस साल आने वाले टीचर्स डे पर उन्हें ‘National Award ‘ से सम्मानित किया जाएगा|

Om Prakash Mishra एक बेहतरीन शिक्षक हैं| वह बच्चों को नए ढंग और आसान तरीके से पढ़ाते हैं| लेकिन बच्चों को पढ़ाना उनके लिए आसान नहीं हैं क्योंकि जिस स्कूल और माहौल में वह शिक्षा देते हैं वहां उनके पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं|

Om Prakash Mishra
Photo : odishatv.in (Representable Image)

संसाधन की कमी होने के बाद भी Om Prakash ने बच्चों को पढ़ाना नहीं छोड़ा बल्कि उन्होंने कम संसाधन के बावजूद मौजूद स्थानीय संसाधनों का सही उपयोग कर और अपने सोच-विचार से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई को और भी आसान बना दिया है| वह अब आने वाले 5 सितंबर को नई दिल्ली में टीचर 2017 के लिए National Award पाने करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं|

Om Prakash Mishra ने साल 1998 मथपाड़ा के हाईस्कूल में बच्चों को पढ़ाने की शुरुआत की थी| वो साइन्स और मैथ्स पढ़ाते हैं और जेपोर के सरकारी हाई स्कूल के हेडमास्टर भी हैं| उन्हें पिछले साल राज्य सरकार के ‘best teacher’ अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था|

मथापदा में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने महसूस किया कि ग्रामीण इलाक़ों में practical classes कंडक्ट की जानी चाहिए क्योंकि science equipment आसानी से नहीं मिलते थे।

Om Prakash Mishra
Photo : odishasuntimes.com (Represntable Image)

इसलिए, उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के टीचर्स की सहायता के लिए science practical handbook लिखने का प्लान बनाया और 2015 में ‘Experimento‘ लिखी|

Om Prakash Mishra द्वारा लिखी बुक एक pictorial presentation देती है कि locally-available resources के साथ various science experiments कैसे किए जा सकते हैं। अपनी publication के चार सालों के अंदर, book ग्रामीण क्षेत्रों के साइन्स टीचर्स के बीच favourite बन गई है।

क्लास 8th के स्टूडेंट्स के लिए conduct होने वाले national means-cum-merit scholarship (NMMS) test को क्लियर करने में मदद के लिए, उन्होंने एक 40-day practice book, ‘Kinetics‘ तैयार की|

उन्होंने क्लास 7th, 8th और 9th के स्टूडेंट्स के लिए मैथ्स में एक bridge course ‘Transit‘ और ‘Transit-2‘ नामक दो books भी co-authored की हैं।

National Award
Photo : odishasamaya.com (Representable Image)

देशभर में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाएगा और हर साल की तरह उन शिक्षकों को National Award से सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने पूरे साल शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है| उनमें से ही एक हैं Om Prakash Mishra, जो उड़ीसा के पहले ऐसे टीचर होंगे जिन्हें ‘National Award’ से सम्मानित किया जाएगा| वहीं उनके साथ देशभर में से 44 टीचर्स को इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है|

Ministry of Human Resource Development (MHRD) हर साल National Award से प्राइमरी, मिडिल और सेकंडरी स्कूल में काम कर रहे टीचर्स को public recognition देने के लिए हर साल ये अवॉर्ड देता है| इस अवॉर्ड के जरिए उन टीचर्स के काम को सराहा जाता है, जो पूरी लगन और जुनून के साथ बच्चों को पढ़ाते हैं|

 

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 210 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: