72 साल के Ganga Ram ने लोगों को accidents से बचाने की उठाई ज़िम्मेदारी

लगभग तीन साल पहले, एक TV repair shop के मालिक 72 साल के Ganga Ram ने अपने बेटे को एक traffic accident में खो दिया था| ये हादसा तब हुआ, जब वो northeast Delhi के सीलमपुर के भीड़-भाड़ चौराहे पर सड़क पार कर रहा था|

तब से, राम ने इस गड़बड़ी को रोकने की ज़िम्मेदारी खुद ही उठा ली है, ताकि इस तरह का कोई और accident ना हो|

Ganga Ram
Photo : InUth.com

Ganga Ram ने कहा कि वो पिछले 30 सालों से traffic movement को कंट्रोल कर रहे हैं| लेकिन अपने बेटे की मौत के बाद, वो यहां आते हैं और दिन में कम से कम 8 से 10 घंटे traffic कंट्रोल करते हैं|

वह सुबह 9 बजे चौराहे पर पहुँचते हैं, जब traffic rush सबसे ज़्यादा होता है और लगभग रात 10 बजे तक तक वो वहाँ रहते हैं|

Ganga Ram
Photo : InUth.com

Ganga Ram ने कहा कि वो बहुत गरीब परिवार से belong करते हैं| उनके बेटे की मौत के बाद, उनकी बहू परिवार में अकेली कमाई करने वाली सदस्य हैं| उनका TV repairing का business मुश्किल से चलता है। उनके dress combination की वजह से लोग उनके निर्देशों का पालन करते हैं|

Ganga Ram
Photo : internet

ये भी पढ़ें- ख़ुद कभी सड़कों पर रहा Satender आज है कई बेघरों का सहारा

फटी शर्ट पहने हुए उन्हें on duty देखकर, पड़ोसियों ने उन्हें traffic police uniform सिला कर दी और तब से वो उसी को पहनते हैं|

Special commissioner of police (traffic) Depender Pathak ने कहा कि Ganga Ram सेलामपुर और मौजपुर एरिया को इतना अच्छी तरह जानते हैं कि उनकी expertise ट्रॅफिक पुलिस के लिए बहुत मददगार होगी। उन्होनें Ram को sentinels की एक नई uniform देने की बात कही और कहा कि वो समाज को अपनी service जारी रख सकते हैं।

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 258 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: