IAS officer की पत्नी Seema Gupta बदल रही हैं 25 ग़रीब बच्चों की ज़िंदगी

छोटे-छोटे बच्चों को भीख मांगने, खिलौने बेचने या कुछ रुपये के लिए गाड़ियों की सफाई करते देखना आम बात है। अक्सर, ट्रैफिक के जाते वक़्त वो रोड-साइड पर ही खाना खाते हैं| ये पूरे भारत में कई ग़रीब बच्चों के लिए एक रोज़ की दिनचर्या है|

Seema Gupta जब भी इन बच्चों को सड़कों पर भीख मांगते हुए और पढ़ाई करने वाली उम्र में काम करते हुए देखती तो उनका दिल टूट जाता था| लेकिन लखनऊ की इस महिला ने कुछ difference लाने का फैसला किया और अपने आसपास के कुछ बच्चों की ज़िंदगी बदल दी|

IAS officer ज़ितेन्द्र कुमार की पत्नी Seema, अपने पति को उनकी post की वजह से मिली कई सुविधाओं के साथ एक भव्य बंगले में रहती हैं|

Seema Gupta
Photo : internet

इसलिए, अगर आप लखनऊ में Seema के घर जाते हैं, तो आप वहाँ पढ़ाई करने, खाना खाने और चारों तरफ खेलने वाले इन 25 बच्चों से मिल सकते हैं।

Seema Gupta कहती है कि वह न केवल अपने घर में बच्चों का welcome करती हैं, बल्कि उन्हें पहनने के लिए अच्छे कपड़े और स्वस्थ ख़ाना देती है और अपने बगीचे में classes conduct करती हैं|

Seema ने ये भी कहा कि जितेंद्र ने उन्हें अपनी प्राइवेट कार और ड्राइवर को, उनके घरों से बच्चों को pick up और दिन के end में उन्हें वापस drop करने की सुविधा भी दी है।

Seema Gupta
Photo : internet

आदित्य, जो कि वहाँ आने वाले बच्चों में से एक है ने कहा कि ‘madam’ उनके लिए सिर्फ़ एक टीचर नहीं है, बल्कि उनकी माँ जैसी हैं|

Seema Gupta ने अपने पति से request भी किया है कि वो इन बच्चों का एक अच्छे स्कूल में admission करवा दें ताकि बच्चे अपना भविष्य बना सकें। Seema कहती है कि वह सिर्फ सामाजिक सेवा करने में विश्वास नहीं करती है, बल्कि वो चाहती हैं कि उनका ये initiative बच्चों के लिए एक temporary residence ना हो, बल्कि 25 परिवारों की ज़िंदगी को बेहतर बनाने का साधन हो|

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 605 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: