4 गोल्ड मेडल जीत चुकी A Kalaimani चलाती हैं चाय की दुकान

अगर आपके हौसले बुलंद हैं तो आपकी राह में कितनी भी मुश्किलें आ जाएँ, आप अपने सपने पूरे कर ही लेते हैं| ऐसी ही कहानी है तमिलनाडु की रहने वाली A Kalaimani की, जिनकी ज़िंदगी में कई मुश्किलें आने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी| कलईमनि की उम्र 45 साल है और उन्होंने राष्ट्रीय-राज्य स्तर पर चार गोल्ड मेडल और कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं| 45 साल की उम्र में आज भी A Kalaimani हर रविवार को 21 किलोमीटर की दौड़ लगाती हैं|

A Kalaimani
Photo : indiatimes.com

सूत्रों के अनुसार खास बात ये है कि Kalaimani अपने परिवार को पालने के लिए चाय का स्टॉल भी चलाती हैं| अब उनका लक्ष्य 41 किमी मैराथन में भाग लेना है| उनका कहना है कि Master Athletics Championship में भाग लेने के लिए कोई भी अप्लाई कर सकता है, चाहे उसकी उम्र 100 साल क्यों न हो, बस आपको इसके लिए खुद को फिट और स्वस्थ रखना है|

A Kalaimani
Photo : timesofindia.indiatimes.com

आर्थिक दिक्कतों का सामना करते हुए Kalaimani इस उम्र में 21 किलोमीटर की मैराथन में हिस्सा लेती हैं और अब वो 41 किलोमीटर की मैराथन पूरी करना चाहती हैं| उन्होंने दसवीं तक पढ़ाई की है और वो स्कूल के वक़्त भी खेलकूद में रूचि रखती थीं| A Kalaimani के दोनों बेटे स्कूल वैन ड्राइवर हैं और उनकी बड़ी बेटी बीएससी की पढ़ाई कर रही है|

A Kalaimani
Photo : mensxp.com

Kalaimani ने दिसबंर 2017 में करूर जिले के पुगलोर में स्टेट लेवल ऐथलेटिक मीट में तीन गोल्ड मेडल जीते थे| इससे पहले 2014 में भी उन्होंने कोयंबटूर में नेशनल मास्टर्स ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था| उन्होंने बताया कि वह लगातार मैराथन में हिस्सा लेना चाहती थीं, इसलिए उन्होनें फीनिक्स रनर्स टीम जॉइन कर मैराथन के लिए ट्रेनिंग ली|

A Kalaimani
Photo : thenewsminute.com

A Kalaimani के हौसले को Nek In India सलाम करता है| किसी ने सच ही कहा है, talent की कोई उम्र नहीं होती और निश्चित ही इस बात को सच साबित किया है Kalaimani ने|

#Nekinindia

Facebook Comments
(Visited 378 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: