Vishal Dubey ग़रीबों की मदद कर, सुधार रहे हैं पुलिसवालों की छवि

पुलिस महकमे का नाम आते ही सिपाही से लेकर बड़े अफसर के प्रति लोगों के अंदर निगेटिविटी आ जाती है, लेकिन कुछ लोग इस छवि को सुधारने में समाज को सकारात्मक सोच देने में जुटे हुए हैं| इन्हीं में से एक हैं कन्नौज जनपद के सिपाही Vishal Dubey। पुलिस महकमे में सबसे निचले पायदान की पहली सीढ़ी पर खड़ा ये सिपाही युवा सोच की छवि को बदलने के प्रयास में लगा हुआ है। पुलिस महकमे से किसी भी प्रकार मदद लिए बिना ही वो गरीबों के लिए खाने से लेकर बच्चों के पढ़ने का इंतजाम करते हैं|

दैनिक जागरण में छपी खबर के अनुसार कन्नौज जनपद के छिबरामऊ कोतवाली की यूपी 100 में तैनात सिपाही Vishal Dubey, इस समय क्षेत्र में गरीब लोगों की मदद के लिए काफी चर्चित हैं| तालग्राम क्षेत्र की पीआरबी 1651 पर तैनात विशाल दुबे गरीब बच्चों की मदद के लिए अपने स्तर के अलावा समाजसेवियों से कहकर गरीबों की मदद करवा रहे हैं। वो कई सालों से बच्चों के लिए काम कर रहे हैं। खबर के मुताबिक, Vishal Dubey भाउलपुर स्थित ईट-भट्टे पर पहुंचे और वहां पर भट्टा मालिक से बात करके गरीबों के लिए खाद्यान्न वितरण करवाने की जानकारी दी। इसके बाद भट्टा मालिक ने मजदूरों को मौके पर बुलाया। सिपाही ने सभी को खाने का सामान बाँटा| मजदूरों के परिजन खाद्यान्न सामग्री पाकर बेहद खुश हो गए। आखिर उन्हें पुलिस से मदद मिली रही है|

सिपाही Vishal Dubey ने बताया कि ऐसा करने से मन को एक अजीब ही प्रसन्नता मिलती है। गरीबों की मदद सभी को करनी चाहिए। वह बच्चों के पढ़ने के लिए भी मदद करने को हमेशा तैयार रहते हैं| वहीं आम आदमी के बीच इस सिपाही का ये काम चर्चा का विषय बन गया है। गरीब परिवारों के लोग उनको नित नई दुआएं दे रहे हैं। हालांकि, सिपाही Vishal के इस काम की इस समय जमकर तारीफ हो रही है। पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा भी उनके काम की तारीफ़ की गई है तथा सोशल मीडिया के माध्यम से कन्नौज पुलिस ने एक सकारात्मक सोच वाले इस सिपाही को सबके सामने रखा है|

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 280 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: