महिलाओं की सुरक्षा के लिए अब टैक्सियों में भी लगेगा Panic button

महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इन पर कुछ हद तक लगाम लग सके इसके लिए सरकार ने सभी पब्लिक ट्रॅन्सपोर्ट्स में Panic button को ज़रूरी बनाने की बात कही है। इस बटन को ऐक्टिवेट करते ही लोकल पुलिस स्टेशन तक अलर्ट पहुंचेगा। इस बटन के जरिए अलार्म बजेगा और लाइव विडियो फीड पुलिस तक पहुंचेगी|

Panic button
Photo : internet

इससे पहले सरकार ने ये Panic button मोबाइल फोन में लगाने के लिए भी कहा था ताकि आपात परिस्थिति में महिलाएं इसका यूज़ कर सकें। अब टैक्सियों और बाकी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इस बटन को लगाने की बात सरकार ने कही है। इसका ट्रायल भी कई जगह हो चुका है। इसे नोटिफाइ करते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि टैक्सियों और सरकारी परिवहन साधनों का रजिस्ट्रेशन बगैर इस सिस्टम के ना हो। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है, जिसे निर्भया फंड सपोर्ट कर रहा है|

Panic button
Photo : timesofindia.indiatimes.com

आईटी व कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि महिला सुरक्षा उनकी शीर्ष प्राथमिकता है। Digitalization हमेशा उनका फोकस रहा है और वो इसके जरिए सोशल सिक्योरिटी सुनिश्चित करेंगे, जिसमें महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा भी शामिल है|

Panic button
Photo : internet

Panic button की सुविधा सिर्फ नई गाड़ियों में नहीं बल्कि मौजूदा टैक्सियों और बसों में भी दी जाएगी। Panic button जैसे ही दबाया जाएगा, vehicle में तेज अलार्म बजेगा और तुरंत पीसीआर के पास जानकारी पहुंचेगी ताकि समय पर मदद मुहैया कराई जा सके। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि स्विच सिस्टम में ड्राइवर ऑथेंटिकेशन, टैंपरप्रूफ ऑपरेशन और स्विच के हेल्थ मॉनिटरिंग की सुविधाएं भी हैं|

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 158 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: