9 साल के Muzaffar Ahmad Khan ने बनाया Counting Pen

जहाँ एक तरफ़ कश्मीर आंतक से लड़ाई लड़ रहा है और नौजवान शिक्षा से दूर होते जा रहे हैं, वहीं कश्मीर के 9 साल के Muzaffar Ahmad Khan ने अपने टैलेंट से सबको हैरान कर दिया है| बांदीपुरा के जुरेज के रहने वाले मुज़फ़्फ़र ने काउंटिंग पेन का आविष्कार किया है, जो लिखते समय ही यह बता देगा कि आपने कितने शब्द लिखे हैं|

Muzaffar Ahmad Khan
Photo : ANI

Muzaffar द्वारा बनाए गए इस पेन में कैसिंग जुड़ा है| इसकी खासियत ये है कि जब कोई इस पेन से कुछ भी लिखेगा, तो ये पेन खुद ही शब्दों की गिनती कर देगा| साथ ही पेन पर लगी एक एलईडी पर यह गिनती भी दिखाएगा| इसे आप एलसीडी मॉनिटर से भी जोड़ सकते हैं| रिपोर्ट्स के अनुसार इस पेन को मैसेज के आधार पर मोबाइल से भी कनेक्ट किया जा सकता है|

Muzaffar Ahmad Khan
Photo : facebook.com

मोबाइल से कनेक्ट होने पर ये शब्दों की संख्या आपको मोबाइल पर बता देगा| हाल ही में राष्ट्रपति भवन में एनआईएफ की ओर से आयोजित इनोवेशन और इंटरप्रन्योरशिप के फेस्टिवल में भी इस पेन का प्रदर्शन किया गया| Muzaffar Ahmad Khan उस क्षेत्र से आते हैं, जहां आतंकी हमलों की कई घटनाएं सामने आती हैं|

Muzaffar Ahmad Khan
Photo : kashmirpatriot.com

इस डिवाइस का आविष्कार करने वाले Muzaffar Ahmad Khan का कहना है कि उनके दिमाग में काउंटिंग पैन का आइडिया तब आया जब उन्हें पेपर में कम नंबर मिलें। मुजफ्फर अभी 3rd क्लास में पढ़ रहे हैं|

मुजफ्फर की चाची मोहम्मद योनिस लोन ने बताया कि मुजफ्फर का बचपन काफी मुश्किलों से भरा हुआ था। उसको बोलने में काफी दिक्कत होती थी, लेकिन पांच साल की उम्र से उसने बोलना शुरु किया।

Muzaffar Ahmad Khan
Photo : kashmirpatriot.com

Muzaffar Ahmad Khan के इस आविष्कार को देखकर राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद लोग भी आश्चर्यचकित रह गए| वहीं परिवार के लोग भी अपने बेटे के इस आविष्कार पर गर्व महसूस कर रहे हैं|

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 315 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: