ग़रीब Ansar Shaikh बने भारत के youngest IAS Officer

ऐसे बहुत से लोग हैं इस दुनिया में, जो अपनी मेहनत के बलबूते अपनी ज़िंदगी में सफल हुए हैं| ऐसे ही एक इंसान हैं महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर जालना के एक आटो रिक्शा चालक योनस शेख के बेटे Ansar Ahmad Shaikh| यूपीएससी सिविल सर्विसेज, जहां लाखों लोग एग्ज़ॅम देते हैं, पर कुछ ही लोग सफल हो पाते हैं, 21 साल के Ansar Shaikh अपने पहले ही attempt में सबसे कम उम्र के आईएएस अधिकारी बन गये हैं|

Ansar Shaikh
Photo : internet

गरीबी की वजह से उनके परिवार वालों ने कभी उनकी पढ़ाई नहीं रोकी| Ansar के छोटे भाई अनीस को स्कूल से अपना नाम कटवाना पड़ा और गैरेज में काम करना पड़ा, ताकि Ansar अपनी पढ़ाई जारी रख सके। उन्होंने arts लेने का फैसला किया और अपनी UPSC exams की तैयारी के दौरान दिन में 12 घंटे लगातार 3 साल तक अपनी पढ़ाई जारी रखी|

Ansar Ahmad Shaikh
Photo : indiatimes.com

एक मुस्लिम होते हुए, जब वह Fergusson College से अपना B.A करने के लिए पुणे शिफ्ट हुए, तो उन्हें कहीं घर नहीं मिला| उन्होनें बताया कि उन्हें अपना नाम Shubham रखना पड़ा, जो कि उनके एक दोस्त का नाम था, ताकि उन्हें घर और खाना मिल सके और ये बातें उनके दोस्तों के लिए बहुत ही shocking थीं|

Ansar Ahmad Shaikh
Photo : internet

एक ग़रीब परिवार से होने और धार्मिक भेदभाव के बावजूद Ansar Shaikh ने AIR 361 के साथ साल 2015 में exam crack कर सबसे कम उम्र का IAS Officer बनने का गौरव हासिल किया| इस वक़्त वह West Bengal में पोस्टेड हैं| Ansar अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने परिवार और दोस्तों को देते हैं, जिन्होनें हमेशा उनकी पूरी मदद की और साथ ही 30 साल के उनके टीचर Rahul Pandve को भी इसका श्रेय उन्होनें दिया, जिन्होनें खुद भी उसी साल Ansar के साथ UPSC crack किया|

Ansar Ahmad Shaikh
Photo : internet

इतनी छोटी सी उम्र में इतनी तकलीफ़ों का सामना कर, खुद की तकदीर को बदलने वाले Ansar Shaikh किसी प्रेरणा से कम नहीं|

#NekInIndia

Facebook Comments
(Visited 1,005 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: