टीचर Annapoorna ने स्कूल के बच्चों के लिए बेची अपनी jewellery

अगर आपको कोई चेंज लाना है तो खुद लायें| पंचायत यूनियन प्राइमरी स्कूल ऑफ Villuppuram, Tamilnadu की English टीचर Annapoorna Mohan ने ये बात साबित कर के दिखाई है| Annapoorna 0.5 marks से MBBS में सीट हासिल नहीं कर पाईं| इस घटना ने उन्हें बहुत दुखी किया और उसके बाद जब उन्होनें स्कूल जाय्न किया तो वहाँ की conditions ने भी उन्हें डराया|

Annapoorna
Photo : thepeepertimes.com

स्कूल में काम करते हुए, उन्होनें पिछले 10 सालों में अपना BCA, MBA, MA (English), M. Sc (Maths), और B.Ed पूरा कर लिया| MBA के बाद वह अपनी नौकरी छोड़ना चाहती तीन| लेकिन बच्चों के प्यार को देखते हुए उन्होंने स्कूल के साथ रहने का फैसला किया और अपने बाकी सभी plans को छोड़ दिया। जहाँ आज पढ़े-लिखे लोग Govt. schools से भाग रहे हैं, वहीं Annapoorna उसे ज्ञान का एक श्रोत बना रही हैं|

Annapoorna Mohan
Photo : jfwonline.com

स्मार्ट बोर्ड्स, ऑडियो-विषुयल लर्निंग सिस्टम्स और pictured books के stacks की मदद से बच्चे English के डर से दूर होकर, उसे पहले से ज़्यादा अच्छा बोल और पढ़ पा रहे हैं| आश्चर्य की बात ये है कि Annapoorna ने इन सब चीज़ों के लिए खुद ही पैसा लगाया है| उन्होनें अपनी jewellery बेच कर 2 लाख रुपयों से स्मार्ट क्लास बनवाई है| उनका कहना है कि उन्होनें ये फ़ैसला अकेले इसलिए लिया क्यूंकी वह किसी पर बोझ नहीं डालना चाहती थीं| साथ ही अकेले इस काम को करने से उन्हें दूसरों पर depend नहीं रहना पड़ता है|

Annapoorna Mohan
Photo : mensxp.com

हर दिन Annapoorna 4 bag, 4 tabs, abacus और 2 laptops के साथ 30km चलकर अपनी क्लास में पहुँचती हैं| जो भी वीडियो उन्होनें बनाए या अपनी क्लास से अपलोड किए हैं, उससे उन्हें मीडीया attention मिलने के साथ कुछ fund मिलने में भी मदद मिली है| हालांकि ये उनके लिए आसान काम नहीं है, फिर भी उन्होनें स्कूल के लिए 7 लाख रुपये का loan भी लिया है| उन्होनें स्कूल की compound wall बनाने के लिए अपनी सोने की चेन भी बेच दी| उनका यह कदम निश्चित ही प्रेरणादायक है|

#NekInIndia

Facebook Comments
(Visited 489 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: