Indian Railway ने नये साल में दिया LED lights का तोहफ़ा

बिजली की खपत में कटौती करने के लिए भारतीय रेल ने कहा कि यह 31 मार्च, 2018 तक सभी स्टेशनों में 100 प्रतिशत LED lights लगाने की योजना है|
रेलवे ने कहा कि रेलवे कर्मचारी कालोनियों, स्टेशनों और प्लेटफार्मों में energy needs के लिए 100% LED lights उपलब्ध कराने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है|

LED lights
Photo : intoday.in

रेल मंत्रालय ने सभी रेलवे स्टेशनों को current financial year के end यानी 31st March,2018 तक 100% एलईडी करने का फ़ैसला लिया है| एक बयान में कहा गया है कि यह एक बड़ी पहल है जो energy efficient lighting प्रदान करेगी और पर्यावरण के संरक्षण में भी इससे मदद मिलेगी|
LED और light-emitting diode bulbs ज़्यादा energy efficient हैं और traditional lamps के मुक़ाबले इनकी लाइफ कहीं ज़्यादा है| नवंबर 2017 तक लगभग 3,500 रेलवे स्टेशनों पर पहले ही शत प्रतिशत से अधिक एलईडी लाइट्स उपलब्ध कराई जा चुकी हैं और करीब 20 लाख ऐसी लाइट्स installed हो चुकी हैं|
यह पहल total energy के non-traction uses के लगभग 10% की खपत को कम करेगा, जिससे कि रेलवे को लगभग लाइट की 240 million units बचाने में मदद मिलेगी, जिससे कि रेलवे का सालाना Rs.180 crore बचेगा|

Indian Railways
Photo : yourstory.com

रेलवे ने जोनल रेलवे को निर्देश भी जारी किए हैं कि residential quarters में एलईडी लाइट फिटिंग उपलब्ध करवाई जाए|
जोनल रेलों ने सरकार के Domestic Efficient Lighting Programme (DELP) Scheme के तहत अक्टूबर,2017 तक रेलवे कर्मचारियों को लगभग 20 लाख एलईडी लाइटें distribute कीं |
राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर का भी सभी डिब्बों/EMUs पर इस रोशनी को provide करने का लक्ष्य है| पहले से ही 1300 non-AC second-class और 3-tier sleeper coaches में लाइट्स को पूरी तरह से LED lights में बदल दिया गया है|

Facebook Comments
(Visited 463 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: