US की corporate job छोड़ Indian army join की इस नौजवान ने

जहाँ लाखों नौजवान हर साल एक अच्छी नौकरी पाने या Indian Institutes of Management में जाने की जद्दोजहद करते हैं, वहीं इस बात को ग़लत साबित करते हुए Hyedrabad के इस नौजवान ने पैसों और corporate life से हटकर Indian Army को join किया है| Passing out ceremony में Indian Military Academy द्वारा प्रतिष्ठित Silver medal पाने की Barnana Yadagiri की ये कहानी याद करने वाली है|

corporate job
Photo : .jansatta.com

Yadagiri के पिता Hyderabad की एक सीमेंट फैक्टरी में एक daily wage earner हैं, जो कि हर दिन 100 रुपये कमाते हैं और उनकी माँ जो कि polio की शिकार हैं, ऑफीस की टेबल साफ़ कर के अपना गुज़ारा करते हैं| लेकिन जब Yadagiri ने जब US-based firm, Union Pacific Rail Road से आए corporate job ऑफर को reject कर Indian Institute of Management Indore में अड्मिशन ले Army join करने का सोचा तो उन्हें काफ़ी निंदा का सामना करना पड़ा|

Barnana Yadagiri
Photo : ssbcrack.com

उनके पिता ने उनसे कहा कि आर्मी join करने के लिए वह highly-paid software job को छोड़कर बहुत बड़ी ग़लती कर रहे हैं| लेकिन Yadagiri ने अपने mental satisfaction और देश की सेवा करने के लिए corporate job में जाने से बेहतर आर्मी join करना समझा|

Barnana Yadagiri
Photo : mensxp.com

हालाँकि Yadagiri की ज़्यादातर पढ़ाई scholarships की वज़ह से हुई और किसी तरह manage करके के वह International Institute of Information Technology, Hyderabad से वह software engineer भी बन गये| उन्होनें देश के premium business schools के entrance के लिए होने वाले Common Aptitude Test (CAT) में भी 93.4 per cent हासिल किए| लेकिन उन्होनें अपने दिल की आवाज़ और देश की सेवा करने को ही बेहतर समझा|
Technical Graduate Course के merit order में first आने के लिए उन्हें Indian Military Academy के prestigious silver medal से सम्मानित किया गया और अब वह Army की engineering units को join करेंगे|

Barnana Yadagiri
Photo : india.com

उनका कहना है कि आर्थिक कठिनाइयों के चलते हुए भी उन्हें पैसों ने कभी प्रभावित नहीं किया| अपने देश के लिए कुछ करने की संतुष्टि की तुलना कभी भी कितने भी पैसों से नहीं हो सकती| उन्होनें कहा कि defence research और development stream में काम करते हुए वो अपनी duties पूरी मेहनत से कर के देश का नाम हमेशा रोशन करेंगे|

Facebook Comments
(Visited 364 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: