Cancer मरीजों की एक successful caregiver है यह professor

Prof. Ramani Tharayil को बीमार लोगों का दुख देख उस वक़्त से ही सहानुभूति थी जब वह Kottayam BCM College की principal थीं| 17 साल पहले जब वह retire हुई तो उन्होनें अपने पति Dr. K.C Joseph से अपने retirement ज़िंदगी में cancer patients के लिए कुछ करने की इच्छा ज़ाहिर की| उनके पति को कोई आपत्ति नहीं हुई और Ramani ने अपनी सेवाएँ शुरू कर दी|
Prof. Ramani ने टेलर्स की दुकानों में बचने वाले कपड़े के टुकड़ों से सुंदर-सुंदर craftworks बनाए और अपने जानने वाले लोगों को बेचे| उनके charity के इरादे को जानकार उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने दिल खोलकर उनके इस idea को पसंद किया| लोग BCM कॉलेज के पास Kaniyakudil में बने उनके घर उनके द्वारा बनाए गये creative pieces को लेने आने लगे| 3 साल बाद उनके पति की मृत्यु हो गयी, जिस वजह से वह अपना पूरा वक़्त tailoring में गुज़ारने लगी|

successful caregiver
Photo : pinterest

उनके ज़्यादातर creations में घर की ज़रूरत के समान जैसे kitchen-towel और fridge-handle cover हैं| इनको बेचकर कमाया गया पूरा पैसा हर महीने cancer palliative care units को दिया जाता है| Craftsworks का पूरा काम eco-friendly चीज़ों से बनाया जाता है| Prof. Ramani का कहना है कि उनकी बिक्री तब से और बड़ गयी है जब से उन्होनें इंटरनेट की मदद से नये-नये डिज़ाइन्स और crafts बनाना शुरू किया है| वह कहती हैं कि उन्हें आज भी वैसी ही या उससे भी ज़्यादा खुशी होती है, जैसी कि एक प्रिन्सिपल रहते हुए अपने स्टूडेंट्स की किसी जीत की खुशी हुआ करती थी|

ज़िंदगी के ऐसे पड़ाव में जहाँ लोग शांतिपूर्ण रिटाइर्ड ज़िंदगी को जीते हैं, वहीं Ramani ने यह साबित कर दिया कि creativity और talent की कोई उम्र नहीं होती और ना ही selflessness की| Nek in india तहे दिल से professor Ramani को शुक्रिया और उनके स्वस्थ और सफल जीवन की कामना करता है|

 

Facebook Comments
(Visited 316 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: