Harakhchand Savla कैंसर पीड़ितों के लिए किसी वरदान से कम नहीं

Cancer एक ऐसी भयानक बीमारी है जिसका नाम ही लोगों को डराने के लिए काफ़ी है| ग़रीब लोगों के लिए ये सबसे ज़्यादा दुखद बात है, जो कि दूर दराज़ गाँव से निकलकर शहरों में इलाज़ के लिए आते हैं| और ज़्यादा पढ़े-लिखे ना होने की वजह से वो लोग खुद को मायूस और अकेला महसूस करते हैं| लेकिन हर कोई Harakhchand Savla की तरह ग़रीबों का दुख नहीं समझता| जब इस नेक इंसान ने मुंबई के एक Cancer hospital में लोगों की ये हालत देखी तो उसे बहुत दुख हुआ और उसने उन लोगों के लिए कुछ करने का सोचा|

Harakhchand Savla
Photo : theweek.in

Harakhchand Savla उन लोगों के चेहरे पर फिर से मुस्कुराहट देखना चाहते थे| लोगों को अपना पूरा वक़्त देने के लिए उन्होनें अपना hotel का business छोड़ दिया| उन्होनें अपना hotel रेंट पर दे दिया ताकि कुछ funds इकट्‍ठा हो सके और उन्होनें Cancer पीड़ितों और उनके रिश्तेदारों(पीड़ित की देख-रेख के लिए आने वाले) को free खाना देना शुरू कर दिया|

Harakhchand Savla
Photo : reshareit.com

Patients और उसके relatives को lunch और dinnerदिया जाता है| Rice, chapatis और vegetables के साथ ही ऐसे patients जो severe chemotherapy sessions में चल रहे हैं या जिन्हें throat cancer है और जो salty खाना नहीं खा सकते, उन्हें turmeric-infusemilk दिया जाता है| खाने का distribution, हॉस्पिटल के opposite बने pavement पर किया जाता है|

Harakhchand Savla
Photo : thecsrjournal.in

उनकी इस छोटी सी पहल को और लोगों का भी साथ मिला और वह Jeevan Jyot Cancer Relief and Care Trust में बदल गया| छोटे cancer पीड़ित बच्चों के लिए उन्होनें medicines और toys supply करना भी शुरू कर दिया| उनके इस निःस्वार्थ भाव के लिए उन्हें लाखों लोग salute करते हैं|

Facebook Comments
(Visited 860 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: