Indian born taxi driver को मिला Australian of the Year Award

हर महीने का last sunday, Australia में रहने वाले India के Tejinder Pal Singh के लिए बहुत ख़ास होता है|महीने के हर last sunday को Tejinder, northern Darwin में रहने वाले बेघर और ग़रीब लोगों को 30Kg Indian cuisine बना के खिलाते हैं| Tejinder कोई millionaire या billionaire नहीं हैं, लेकिन एक Indian-born cabbie हैं जिन्हें 25 January, 2017 को उनके इस नि: स्वार्थ सेवा के लिए Australian of the Year Award से नवाज़ा गया था|

Australian of the Year
Photo : abc.net.au

Tejinder का कहना है कि वह ये काम इसलिए करते हैं ताकि बेघरों को ज़िंदगी जीने की ताक़त मिल सके और वो खुश रहें| उनके मुताबिक उनका धर्म कहता है कि 10% कमाई ग़रीब और ज़रूरतमंदों को देनी चाहिए, फिर चाहे वो आप की धर्म का हो या किसी और धर्म का|

Tejinder Pal Singh

Tejinder “Food Van” नाम की organization के founder भी हैं| वह पिछले 4 सालों से लगातार ज़रूरतमंदों को feed कर रहे हैं|

 

Tejinder Pal Singh
Photo : abc.net.au

उनके इस काम के लिए उन्हें 2015 में “Australian of the Day” से भी सम्मानित किया गया था| Tejinder के इस काम से काफ़ी लोगों को प्रेरणा मिली| उन्हें देखकर Australia में रह रहे 3 अलग groups ने भी Sunday को ग़रीब और ज़रूरतमंद लोगों को खाना खिलाने का नेक काम शुरू किया है|

Facebook Comments
(Visited 250 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: