Make in Assam के सपने को पूरा करने को तैयार है Kaushik Hazarika

Make in India के concept से inspire होकर इस आसामी लड़के ने अपने home state Assam में वैसा ही कुछ करने का सोचा|तेज़पुर, आसाम के Kaushik Hazarika एक IT professional हैं जो की Bangalore में based हैं| अपने गाँव के लिए प्यार और वहाँ के लोगों के लिए कुछ करने की इच्छा ने उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए motivate किया है| Kaushik ने society के weaker sectionको देखते हुए एक बहुत ही low-cost inverter बनाया है|

kaushik hazarika
Photo : facebook.com

आसाम में पले-बढ़े Kaushik खुद अपने राज्य में power cut की समस्या देख चुके हैं| बावज़ूद इसके upper income group के लिए high-cost inverter लगाना आसान है, लेकिन ग़रीबों के लिए ये बहुत दूर की बात है| जिसकी वजह से बहुत से घर अंधकार में रहते हैं|
इस समस्या से निपटने के लिए और लाखों घरों में उजाला लाने के लिए Kaushik ने ना केवल एक कम-कीमती इनवरटर बनाया है बल्कि ये reliable भी है| एक सिंगल इनवरटर की कीमत 1000रुपये से भी कम है और ये 10 से 13 घंटे एक घर को उजाला दे सकता है|

kaushik hazarika
Photo : facebook.com

यह सफ़र Kaushik Hazarika के लिए आसान नहीं था| एक regular IT job के साथ-साथ managerial position पर होके ये काम उनके लिए कठिन था| Time managment ही उनके लिए सबसे बड़ी समस्या थी जो उन्होनें झेली| लेकिन, अपने सपने पूरे करने के लिए उन्होनें कभी हार नहीं मानी और ज़रूरतमंद लोगों के लिए कुछ low-cost inverter बनाए|

kaushik hazarika
Photo : facebook.com

Kaushik Hazarika का कहना है कि एकसाथ मिलकर काम करने से society में एक positive change लाया जा सकता है| अगर सब लोग आगे आकर हाथ मिलाएँगे तो Make in Assam का सपना ज़्यादा दूर नहीं है|

Make in Assam
Photo : facebook.com

हाल ही में Assam जाकर Kaushik ने कुछ गाँवों को चुनकर वहाँ के ग़रीब और ज़रूरतमंद लोगों को free में inverter बाँटे| लोगों ने भी उनको खूब सराहा| अपने future project को लेकर उन्होनें low-cost solar-powered street light system बनाने का भी वादा किया है, जिसे कि वह इस वक़्त अपने गाँव में free में दे रहे हैं|

Facebook Comments
(Visited 440 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: