Free में plastic surgery करने वाले इस डॉक्टर के लिए प्यार पैसों से ज़्यादा कीमती है

कहते हैं doctors इंसान के भेष में भगवान का रूप होते हैं और Dr. Subodh kr. Singh जैसे लोग हों तो ये कहना सही भी है|
Dr. Subodh उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हॉस्पिटल चलाते हैं| ये हॉस्पिटल plastic surgery और अन्य trauma related therapy की facilities देता है| लेकिन इसमें कुछ अलग क्या है ?
ख़ास बात ये है कि ये उनकी social service है| हमारे समाज़ की बुराइयों से जूझते कई लोग उनके patients हैं, जहाँ acid attack जैसी बुराइयाँ हैं|
80% patients का यहाँ free में इलाज़ होता है क्यूंकी बहुत से ग़रीब लोग plastic surgery का खर्च नहीं उठा सकते|
Dr. Subodh से उनके इस नि: स्वार्थ सेवा के बारे में पूछने पर वह कहते हैं कि वह ‘प्यार’ नाम की पूंजी कमाते हैं, जो कि पैसों से कई ज़्यादा कीमती है|
Nek In India सलाम करता करता है ऐसे लोगों को जो लालच जैसी बुराइयों से परे अपनी दक्षता को लोगों के काम में ला रहे हैं|

Facebook Comments
(Visited 350 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: