Virtual School की इस टीचर के हैं 70,000 से ज़्यादा स्टूडेंट्स

वह हमेशा से एक टीचर बनना चाहती थी| पढ़ाने के passion की वजह से ही Roshni Mukherjee ने अपनी जॉब quit कर दी और एक Virtual School शुरू किया, जहाँ वह देश के हज़ारों बच्चों को पढ़ाती हैं| वह अपने YouTube channel की मदद से Science और Mathematics पढ़ाती हैं, जहाँ 70,000 से भी ज़्यादा उनके subscriber हैं|

Roshni Mukherjee
Photo : cloudfront.net

Roshni ने Physics में Master degree की है| उन्होनें एक online platform ExamFear.com बनाया है, जहाँ वो 9th से 12th क्लास तक के बच्चों को पढ़ाती हैं| अभी तक रोशनी ने लगभग 3,900 videos बनाए हैं, जिनमें उन्होनें Physics, Chemistry, Mathematics, और Biology के topics cover किए हैं|

Roshni Mukherjee
Photo : shethepeople.tv

अपने पापा की अचानक हुई मौत की वजह से अपने घर वालों को support करने के लिए रोशनी को एक multinational कंपनी join करनी पड़ी| लेकिन अपने passion को उन्होनें फिर भी नहीं छोड़ा और full time job करते हुए भी उन्होनें ExamFear की shuruwaat की|

Virtual School
Photo : i.ytimg.com

कुछ वक़्त बाद ही रोशनी ने अपनी जॉब छोड़ दी क्यूंकी उनके subscribers की संख्या बड़ रही थी और वह अपने इस काम के लिए confident हो चुकी थी| वह हर रोज़ एक वीडियो अपने चॅनेल में डालती हैं और कभी भी उसपर आए बच्चों के comments, queries और issues को solve करना नहीं भूलती हैं|

Facebook Comments
(Visited 747 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: