Project Checkmate ला रहा है underprivileged बच्चों में आशा की किरण

Project Checkmate की शुरूवात Devanshi Rathi द्वारा April 2016 में हुई| इस project का मकसद था Chess के खेल को underprivileged बच्चों तक पहुँचाना| Devanshi ने 20 बच्चों के ग्रूप को game सिखाया, जिसको बच्चों ने बड़े उत्साह से सीखा| इनमें से 6 बच्चे May 2016 में Delhi State Rapid Chess Tournament में भी गये| बच्चों ने basics और intermediates of chess theory सीखा है| उन्हें chess history और modern chess game के बारे में भी पता है| साथ ही एक chess exhibition भी होता है जिसमें हर बच्चा Devanshi के साथ एक अलग board में खेलता है| ये classes नयी दिल्ली के Ishwar NGO में हफ्ते में 2 बार 2 घंटे के लिए कराई जाती हैं| NGO इस प्रॉजेक्ट में अपना पूरा सहयोग देता है और हर कदम पर encourage भी करता है| यह NGO बच्चों को बाकी fields जैसे पढ़ाई में भी मदद कर रहा है ताकि यह talented बच्चे भविष्य में कुछ बड़ा कर सकें|

Project Checkmate

इस प्रॉजेक्ट की सबसे बड़ी सीख यह है कि कुछ भी ज़िंदगी में आसानी से नहीं मिलता| कड़ी मेहनत और परिश्रम से ही कुछ हासिल किया जा सकता है| भले ही किसी के पास कोई साधन ना हो पर अपने passion के दम पर कोई भी अपने सपने पूरे कर सकता है| Chess एक ऐसा game है जो हमारे दिमाग़ को विकसित करता है और अगर हम में positive approach है तो हम अपने game को और improve कर सकते हैं|

Devanshi Rathi

Project checkmate इन बच्चों को केवल Chess का game ही नहीं सिखाता बल्कि ज़िंदगी की हर वो चीज़ सिखाता है जो उनकी उम्र का कोई भी normal बच्चा अपने स्कूल में पढ़ता है| Tournament इन बच्चों द्वारा सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है| यहा ये बच्चे नये दोस्त बनाने के साथ-साथ tournament में खेलने और जीतने की बारीक़ियाँ भी सीखते हैं|

Devanshi Rathi

Nek in India इन बच्चों के भविष्य की मंगल कामना करता है|

Facebook Comments
(Visited 308 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: