कठिनाइयों से लड़ पहले teeth archer बने Abhishek Thaware

Abhishek Thaware भारत के पहले teeth archer हैं जो अपने दाँतों की मदद से निशाना लगाते हैं| जब वह एक साल के थे तब उन्होनें अपना सीधा-हाथ polio की वजह से खो दिया| लेकिन उनके साहस और स्पोर्ट्स में interest ने उन्हें इस बात का फ़र्क नहीं पड़ने दिया और 8th standard से ही उन्होनें state और national level पर athletics में part लेना शुरू कर दिया|
Mr. Rajendra Khandal, जो कि एक sporting club चलाते हैं, उन्होनें Abhishek को cross country running के लिए trained किया और वह para athlete बन गया| बदक़िस्मती से 9 साल बाद एक knee injury की वजह से उसका दौड़ना भी बंद हो गया, इसके बावज़ूद भी वह state level पर relay race दौड़ा और उसने bronze medal जीता| लेकिन इसके बाद उसकी knee injury बहुत बढ़ गयी और वह फिर कभी दौड़ नहीं पाया| पर किस्मत को कुछ और मंजूर था|

Abhishek Thaware
Photo : PaisaWapas.com

उसके cousin Sandeep Gawai एक archer थे और उन्होनें उसे archery सीखने के लिए motivate किया| उन्होनें Abhishek को अपने दाँतों का सहारा लेने को कहा और ये बात काम कर गयी| लेकिन Abhishek एक lower middle class family से हैं, इसलिए financialy उन्हें परेशानी हुई, जिसकी वजह से उन्हें अपने सपने पूरे करने में 2 साल लगे| आख़िरकार 2014 में उनकी माँ ने अपने जेवर गिरवी रख दिए, जिससे उसने एक second hand archery set खरीदा|

teeth archer
Photo : ntd.tv

Constable Chandrakanth Ilag, महाराष्ट्रा पुलिस में फ्री में बच्चों को archery सिखाते हैं| Abhishek की अपने स्पोर्ट्स की तरफ़ potential और dedication देखकर उन्होनें उसे train करने का ऑफर दिया| जिसकी वज़ह से उसने अपनी skills को improve किया और वह पहला teeth archer बन गया|

Abhishek Thaware
Photo : thelogicalindian.com

July 2015 में Abhishek Sunil Thaware ने Archery Association of India (AAI) द्वारा conduct किए गये para archery World Championship trials में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया| और उसके बाद August 2015 में Baroda में हुए All India Archery meet for the disabled में उसने Silver medal जीता| जन्वरी 2016 में Nagpur varsity’s inter college meet में उसने 720 points में से 637 score किए| साथ ही Patiala के inter university meet में 200 participants के बीच 69th position हासिल की|

Facebook Comments
(Visited 467 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: