Acid Attack Survivors के लिए वरदान है Global Goals Awardee Ria Sharma

26 साल की Ria Sharma पहली भारतीय महिला हैं जिन्हें acid attack survivors के लिए contribution करने के लिए 2017 Global Goals Awards में Leadership Award मिला है| उनकी organization Make Love Not Scars देश के सभी acid attack victims को supports और rehabilitate करती है| साथ ही साथ लोगों में इसके प्रति जागरूकता फैलाने का काम भी करती है|
Global Goals Awards ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है जिसने UN के Sustainable Development Goals (SDGs) को achieve करने में अपना contribution दिया हो|

Ria Sharma
Photo : rediff.com

Ria के इस सफ़र की शुरूवात तब हुई जब वह Leeds College of Arts, UK में अपने graduation के 3rd year में थीं और भारत वापिस आकर उन्होनें acid attack survivors पर एक documentory बनाई| इसी दौरान वह काफ़ी survivors से मिली, जिन्होनें उनका दिल छू लिया और उन्होनें inspire होके उनके लिए कुछ करने का . लिया| तभी उनकी organization MLNS की शुरूवात हुई| Make Love Not Scars सभी hospitals के acid attack victims को free treatment की सुविधा भी देता है| . को . . के साथ lawyers hire करने का legal aid और accused के खिलाफ legal battle के लिए fund भी मिलता है|

Acid Attack Survivors
Photo : www.unicef.org

Ria का एक ही सपना है कि जिस organization को बनाने के लिए उन्होनें कड़ी मेहनत की है वह एक दिन पूरी तरह से ख़त्म हो जाए, क्यूंकी तभी उन्हें लगेगा कि वह acid attack को जड़ से ख़त्म करने में सफ़ल हुए हैं|
Ria की organization survivors को employers से interact होने का platform भी देती है ताकि उन लोगों को नौकरी मिल सके| उन्होनें acid attack survivors के लिए अपनी तरह का पहला rehabilitation centre पिछले साल दिल्ली में खोला था|

Ria Sharma
Photo : .dainikbhaskar.com

Nek in India सलाम करता है ऐसे तमाम लोगों को जो दूसरों को तकलीफ़ में देखकर खुद उनके लिए कुछ कर रहे हैं| हमें गर्व है Ria जैसे लोगों पर जो दूसरों के लिए जीते हैं|

Facebook Comments
(Visited 233 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: