पूरा शरीर paralysed होने के बाद भी successful stock marketer है यह लड़की

अगर ज़िंदगी हमसे कभी कुछ छीनति है तो हमे दूसरा मौका ज़रूर देती है| ज़िंदगी का हर पड़ाव हमारे लिए कुछ नया और challenging लेकर आता है, जहाँ हम कुछ जीत या कुछ हार सकते हैं| हमें उन लोगों का शुक्रिया कहना चाहिए जिन्होने ज़िंदगी में सफल बनने के लिए कभी अपनी hope, determination और courage को कभी नहीं छोड़ा|
Hyderabad की रहने वाली Sujata Burla इसी का एक जीता-जागता example है| वह Hyderabad Stock Market की एक successful trader ही नहीं बल्कि एक life winner और motivator भी हैं| वह अपनी उम्र की आम लड़की की तरह अपनी ज़िंदगी खुशी से जी रही थी, लेकिन एक accident ने उनकी पूरी ज़िंदगी ही बदल दी|

Sujata Burla
Photo : conflatingvisions.com

9June,2001 को Sujata अपने परिवार के साथ Shirdi से घर वापिस आ रही थी| लेकिन उसको नहीं पता था कि एक road accident काल बनकर उसका इंतज़ार कर रहा है, जिसने उसकी spinal cord बिल्कुल damage कर दिया| चार महीने चले treatment के बाद भी doctors और physiotherapists ने यह declare कर दिया कि वह ज़िंदगी में कभी चल नहीं पाएगी| कंधों से नीचे का उसका शरीर immobile हो चुका था| उस वक़्त वो सिर्फ़ 21 साल की थी|

Sujata Burla
Photo : i0.wp.com

कहते हैं बुरे वक़्त में साथ देने वाला ही सच्चा साथी होता है| अपने उन struggling दिनों में Sujata को इस कड़वी सच्चाई से भी गुज़रना पड़ा| उस वक़्त वह अपने परिवार वालों के उपर एक बोझ की तरह हो गयी थी और रिश्तेदार भी उनकी ज़िम्मेदारी नहीं लेना चाहते थे| उन्हीं दिनों उन्होनें अपने पिताजी को भी खो दिया| सभी situations उनके खिलाफ हो गयी थी और उन्हें कहीं से भी कोई hope नज़र नहीं आ रही थी|

Sujata Burla
Photo : i2.wp.com

अब उनका एक ही मकसद था कि घर में रहकर पैसे कैसे कमाए जायें| तब उन्होनें अपनी बहन के साथ काम करने का सोचा, जो कि एक fashion designer थी| अपनी बहन के साथ काम करते हुए उन्होने business की tricks सीखीं और अपनी खुद की एक छोटी सी textile workshop शुरू कर दी|

Sujata Burla
Photo : i2.wp.com

लेकिन physical disability के चलते workers ने business से फ़ायदा उठाना शुरू कर दिया, जिससे business loss में चला गया|
Textile business बंद होने के बाद उनके कुछ दोस्तों ने उन्हें stock market में invest करने को कहा और Sujata ने 2004 में stock market में trading करना शुरू कर दिया|

Sujata Burla
Photo : cdn.telanganatoday.com

शुरूवात में उन्हें keyboard पर लिखने में परेशानी हुई, लेकिन धीरे-धीरे वह लिखना सीख गयी और अब वह आसानी से अपने laptop से trading करती है| आज एक professional investor होते हुए वो 2,00,000 से 2,50,000 रु महीने का कमा रही हैं|

 

Facebook Comments
(Visited 1,986 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: