Lorry driver के बेटे ने दोनों पैर खोने के बाद भी किया अपना IIT का सपना पूरा

Naga Naresh Karutura Google के Bangalore office के R&D department में काम करते हैं| Google द्वारा select किए जाने से पहले वह देश के जाने-माने engineering institute, IIT Madras के स्टूडेंट रह चुके हैं|
नरेश, Andhra Pradesh के एक छोटे से गाँव Teeparu के रहने वाले हैं| उनके पिता एक लॉरी ड्राइवर और माँ ग्रहणी है| उनके माता-पिता दोनों ही पढ़े-लिखे नहीं हैं, लेकिन यह बात वह अपने बच्चों के साथ होते नहीं देख सकते थे|

Naga Naresh Karutura
Photo : allindiaroundup.com

11January,1993 को Naresh का एक बहुत बुरा accident हुआ, जिसकी वजह से उसने अपने दोनों पैर खो दिए| लेकिन Naresh ने कभी हिम्मत नहीं हारी और अपने परिवार से मिले प्यार को उसने अपनी ढाल बना लिया, जिससे कि उसकी पढ़ाई में कोई कमी ना आए| उसका ये सपना पूरा करने में उसके माता-पिता और बहन ने उनका पूरा साथ दिया|

Naga Naresh Karutura
Photo : timesofindia.indiatimes.com

Naresh को IIT का सपना देखने के लिए उसके स्कूल के सीनियर, चौधरी और उसके mathematics टीचर Pramod Lal ने motivate किया| उन लोगों के motivation और खुद की willpower से नरेश ने JEE crack करने के लिए कड़ी मेहनत की| All India Rank में 992 और physically handicapped category में 4th rank लाकर उसने इंडिया के most prestigious IIT college में अपना नाम दर्ज करवा लिया|

Naga Naresh Karutura
Photo : i2.wp.com

नरेश का मानना है कि दोनों पैर खोने के बाद भी वह बहुत lucky हैं| ज़िंदगी के हर पड़ाव में उन्हें अच्छे लोग मिले, जिन्होनें उनकी मदद करी| उन्होनें Jaipur foot से भी चलने की कोशिश की, लेकिन comfortable ना होने की वजह से उन्होनें उसे हटा दिया| हॉस्पिटल वालों ने इस केस की ज़िम्मेदारी लेते हुए Naresh की कॉलेज की tuition fees का खर्चा खुद उठाने का फ़ैसला लिया|

Naga Naresh Karutura
Photo : thelogicalindian.com

उनकी मदद करने के लिए Sundar नाम का एक नेक आदमी भी आगे आया, जिसने सेकेंड year से उसके हॉस्टिल की fees का खर्च खुद उठाया| अच्छे लोगों की मदद और खुद के आत्मविश्वास से Naresh ने अपना IIT का सपना पूरा कर लिया|

Facebook Comments
(Visited 654 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: