केवल 1रु. के rent पर देती है यह महिला orthopedic equipments

हम में से बहुत से लोगों के घरों में wheelchair, walker, stick और बहुत से ऐसे orthopedic equipment खाली पड़े होते हैं, जिन्हें कभी हमारे बुजुर्गों, माता-पिता या हुँने इस्तेमाल किया होता है| ये काफ़ी महँगे भी होते हैं| हम इन्हें या तो इनके कीमती होने की वजह से रखते हैं या फिर हमें इसका इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं पड़ती| लेकिन Falguni Doshi को अच्छे से पता है कि ऐसे equipments को केसे इस्तेमाल करें, वह उन्हें ज़रूरतमंदों को देकर उसका सही इस्तेमाल करती हैं|

Falguni Doshi
Source : thehappyminds.com

यह सब तब शुरू हुआ जब एक बार Falguni अपनी एक दोस्त के घर Vadodra गयी और वहाँ एक कमरे के कोने में उन्होनें एक wheelchair, walker, और एक stick खाली पड़े देखा| जब उन्होनें अपनी दोस्त से उनके बारे में पूछा तो उनकी दोस्त ने बताया कि वह सब equipments उनकी दादी के हैं और उनकी death के बाद से खाली पड़े हुए हैं| तभी Falguni ने सोच लिया कि वह उन्हें किसी ज़रूरतमंद को देंगी|

Falguni Doshi
Source : motivateme.in

दोनों दोस्तों ने मिलकर अपने network में ये बात फैला दी और लोग उनके पास equipments के बारे में पूछने आने लगे| धीरे-धीरे उन्होनें ये equipments फ्री में rent पर देना शुरू कर दिया| लोगों की ज़रूरत देखते हुए दोनों ने कुछ equipments खुद खरीद कर rent पर दिए| लेकिन जल्द ही उन्हें लगने लगा कि लोग उन equipments को free में लेकर उनका misuse करते हैं| इसलिए उन दोनों ने equipments के हर दिन का rent 1रु. charge करना शुरू कर दिया|

Falguni Doshi
Source : yourstory.com

कुछ personal issues के चलते Falguni की दोस्त उनके इस काम में उनका साथ नहीं दे पाई| लेकिन Falguni ने अपने इस इनिशियेटिव को आगे ले जाने का सोच लिया| 16 साल बीत गये हैं और Falguni के पास आज 100 से भी ज़्यादा odd instruments हैं, toilet chairs से sticks, crutches, walkers, wheelchairs, air beds, hospital beds और भी बहुत कुछ, जो कि वह लगातार rent पर देती आ रही हैं|

Facebook Comments
(Visited 245 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: