50 ग़रीब लड़कियों को free में tuition पढ़ा रहे हैं Sunil Jose

Sunil Jose एक स्कूल टीचर हैं, जो Ajmer के Missionary स्कूल में पढ़ाते हैं| Mr.Jose और बाकी टीचर्स में कोई difference नहीं है, सिर्फ़ इसके अलावा कि वह क्लास 10th की 50 लड़कियों को free tuition पढ़ाते हैं|
Sunil Jose, जो कि Kerala से हैं, 3 साल पहले Ajmer के St Anselm Senior Secondary School में पढ़ाने आए| उन्होनें पाया कि class 10th और 12th में Maths में बच्चों की pass percentage बहुत कम है| बिहार के Super 30 model से inspire होके Sunil ने Srinagar Road के Government Girls Senior Secondary School में रोज़ 2-3 घंटों की free coaching देना शुरू कर दिया|

Sunil Jose
Source : indiatimes.com

Sunil को स्कूल में एक अलग क्लास दी गयी थी, जहाँ स्कूल के बाद लड़कियाँ रुकती और हफ्ते के 6 दिन चलने वाली इस class में आस-पास की लड़कियाँ भी पढ़ने आती थीं| अच्छी बात यह थी वह लड़कियाँ भी इस क्लास में पढ़ने आने लगीं जिनके स्कूल में एक साल से कोई Maths का टीचर नहीं था|
इस काम में काफ़ी लोग भी आगे आकर और उनसे जुड़कर इन लड़कियों की मदद कर रहे हैं| वह आस-पास के government और low-cost private schools की लड़कियों के Maths की performance को देखते हैं और साथ ही ऐसी लड़कियों की मदद करते हैं जो ग़रीब परिवार से हैं और जिनमें पढ़ने की चाहत है| Sunil की एक स्टूडेंट NIT clear कर चुकी है| Sunil Jose अब उस दिन का सपना देख रहे हैं, जब उनके स्टूडेंट्स IIT clear करेंगे और उनके मुताबिक वो दिन ज़्यादा दूर नहीं है|

Facebook Comments
(Visited 338 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: