रिश्वतखोरी के खिलाफ़ इस Govt. Employee ने की है सबसे अलग पहल

अब्दुल सलीम Angadipuram Panchayat office, Kerala के ऐसे employee हैं जो हमेशा, वहाँ आने वाले हर इंसान का स्वागत एक प्यारी सी smile से करते हैं| यही नहीं, रिश्वतखोरी के लिए भी इन्होनें एक अलग तरीका अपनाया है, जिसके लिए उन्हें social media पर शाबाशी भी मिली है|
42 साल के Saleem ने अपने टेबल के उपर एक prominent notice लिखा है, जो कि रिश्वतखोरी के खिलाफ़ है| Malayalam में लिखे इस नोटीस का मतलब है “सरकार मुझे आपकी सेवा करने के लिए हर दिन का 811रु( महीने का 24,340रु) देती है, अगर आप मेरे काम से संतुष्ठ नहीं हैं तो मुझे बोल सकते हैं”
यह नोटीस Saleem की टेबल पर 2014 से रखा हुआ है| वह अपनी salary की update उसमें करते रहते हैं, जब भी उसमें कुछ चेंजस होते हैं| यह नोटीस उस वक़्त वाइरल हो गया जब एक visitor ने उसे social media पर पोस्ट कर दिया|
Abdul Saleem का मानना है कि लोगों की सेवा करना एक सरकारी employee का कर्तव्य है| लोग हमारे पास बहुत से कामों से आते हैं और उनको कभी खाली हाथ नहीं जाने देना चाहिए| बल्कि उन्हें हमेशा संतुष्ठ कर के भेजना चाहिए|
यहाँ तक कि वह 40% polio disability से पीड़ित हैं, लेकिन फिर भी यह सच्चा ऑफीसर अपने काम कभी कल पर नहीं टालता है| Saleem लोगों के पास जाकर उन्हें उनके अधिकारों के बारे में भी बताते हैं| Abdul Saleem ने अपने colleagues के साथ-साथ वहाँ आने वाले गाँव वालों के उपर भी एक positive impact छोड़ा है|

Facebook Comments
(Visited 181 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: