Modi Government ने bouquets ban कर शुरू किया एक नया initiative

Union Ministry of Home Affairs(MHA) ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि Prime Minister Narendra Modi के भारत में हुए किसी भी दौरे में अब कोई bouquet इस्तेमाल नहीं करेगा| एक अच्छी पहल के तहत उन्होनें कहा कि Narendra Modi को उनके किसी भी भारत दौरे में कोई bouquet present नहीं देगा| Bouquet की जगह states PM Modi को खादि के रुमाल के साथ एक फूल या कोई किताब स्वागत में दे सकते हैं| सभी states/UTs को सख़्त हिदायत दी गयी है कि इन instructions का पालन किया जाए|

PM Narendra Modi
Source : financialexpress.com

17 जून को PM Modi ने कहा कि किसी को उन्हें greetings देनी है तो bouquet से नहीं बल्कि कोई किताब देकर स्वागत कर सकते हैं| PN Panicker National Reading Day celebration का Kerala में उद्घाटन करते हुए Narendra Modi ने कहा कि Kerala पूरे राष्ट्र के लिए literacy में एक प्रेरणा है| उन्होनें कहा कि ‘”पढ़ने से बड़ी कोई खुशी नहीं और ज्ञान से बड़ी कोई ताक़त नहीं|”

PM Narendra Modi
Source : inkhabar.com

PM मोदी ने tweet कर के भी लोगों से bouquet ना देने की appeal की| उन्होनें अपने radio शो Mann ki Baat में भी लोगों से bouquet की जगह खादि प्रॉडक्ट्स gift करने की बात कही| उन्होनें बताया कि Kerala में हुए PN Panicker Foundation के inauguration में जब उन्हें bouquets की जगह books गिफ्ट की गयीं तो उनको यह idea बहुत अच्छा लगा|

PM Narendra Modi
Source : PTI

PM Modi ने कहा कि खादि के रुमाल और books gifts करने का उनका tradition, जब वह Gujarat में थे तब से चला आ रहा है|
Bouquets को लेकर PM ने कहा कि बुके की लाइफ बहुत कम होती है| आप थोड़ी देर तक उसको अपने हाथों में रखते हैं और फिर फेंक देते हैं| लेकिन एक book गिफ्ट में देने से वह हमेशा आपके पास रहती है| खादि का रुमाल भी गिफ्ट में देने से छोटे खादि उदपादकों को support मिलेगा, साथ ही लोगों का खर्चा भी कम होगा और वह गिफ्ट इस्तेमाल में भी आएगा|

Facebook Comments
(Visited 224 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: