IAS Couple ने बनाया ऐसा App जो लोगों को साफ़ toilet ढूँडने में करेगा मदद

मान लीजिए आप किसी अंजान जगह गये हों और आपको toilet जाना हो, लेकिन आपको यह ना पता हो की जिस toilet में आप जा रहें हैं वह साफ़ होगा या नहीं तो आप ऐसी जगह जाने से पहले थोड़ा सा सोचते तो ज़रूर होंगे| लेकिन अगर आपको यह पता चल जाए कि आप जिस जगह खड़े हैं वहाँ से सबसे सॉफ टाय्लेट कितनी दूरी पर है और कितना hygienic है तो आप कभी भी public toilets यूज़ करने से शायद कतराएँगे नहीं|

Toilet Locator App
जी हाँ, पंजाब के रहने वाले इस IAS couple ने एक ऐसा app तैयार किया है जो आपको बताएगा कि सबसे नज़दीक और साफ़ toilet कौन सा है|

Sonali Giri & Ujjawal
हुआ यूँ कि January 2015 में Vipul Ujwal जो कि पंजाब के Moga ज़िले के Municipal Commisoner हैं और उनकी पत्नी Sonali Giri जो कि पंजाब के ही Faridkot ज़िले की Deputy Commisoner हैं, Delhi दौरे के लिए आए| जब वह दिल्ली के Connaught Place जैसे भीड़-भाड़ इलाक़े में पहुँचे तो Sonali को एक भी साफ़ washroom नही मिला| और यही वो वक़्त था जब उन दोनों के दिमाग़ में यह idea आया कि सरकार को एक ऐसा app बनाना चाहिए जो washrooms की पूरी जानकारी लोगों को दे|

Sonali Giri & Ujjawal
और उसी के चार महीने बाद ही, 2009 batch के इस IAS couple ने ऐसा app बनाया जो toilets और उसकी साफ़-सफ़ाई की जानकारी लोगों को देता है| लोगों के लिए और सुविधाओं को देखते हुए कुछ और विशेषताएँ भी दी हैं जैसे टाय्लेट Indian है या western, free है या paid और इसके अलावा उनमें differently abled लोगों के लिए seats हैं या नहीं| इसमें एक interface और भी है कि लोग इसमें hygiene, infrastructure और safety के लिए rate कर सकते हैं| यदि कोई टाय्लेट गंदा और बंद पाया जाता है तो दूसरे लोगों के feedback से आप वहाँ जाने से बच सकते हैं|

Sonali Giri & Ujjawal
इस Swachh Bharat Toilet Locator App में सूचीबध हर toilets की attached photos और उनकी जानकारी दी गयी है| हाँलाकि, यह एक बहुत बड़ी पहल है और यह तभी सफल होगी जब लोग इसका इस्तेमाल करेंगे और जागरूक बनेंगे| इससे ना सिर्फ़ लोगों की साफ toilets ढूँडने की समस्या कम होगी बल्कि भारत को स्वच्छता की ओर ले जाने में भी मदद मिलेगी|

 

Facebook Comments
(Visited 1,245 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: