जन्म से कुछ ना सुन पाने वाली Rachna ने बनाया World Record

एक लड़की जो बचपन से ही कुछ सुन नहीं सकती, Limca Book of Records 2017 में अपना नाम दर्ज़ करा चुकी है| जी हाँ, और वह भी अपनी dancing,singing और harmonium बजाने के हुनर के कारण| जो भी उसका performance देखता है वह यही कहता है कि यह लड़की music को देख सकती है|

Rachna D Shah
Source: TOI

LBR-2017 के 222वें पेज पर यह पढ़ा जा सकता है कि Ahemdabad की Rachna D Shah जो कि जन्म से ही सुन नहीं सकती लेकिन speech therapy और training के वजह से वह बोल, पढ़ और Gujarati, Hindi, Sanskrit और English लिख सकती है| वह एक अच्छी dancer होने के साथ-साथ classical और folk songs गाती है, harmonium बजाती है और वह 1st class में B.Tech degree holder है|
बचपन में उसे जानने वाले लोग अब 23 साल की Rachna को देखकर यह नहीं बता सकते कि वह आज एक ‘Sangeet Visharad’ और ‘Bharatnatyam Dancer’ है|
जब Rachna बिना सुन पाने के साथ पैदा हुई तो उनकी माँ ने हार नहीं मानी| उन्होनें उसको कान की मशीन लाकर दी और उसके बाद उसकी classical music सुनने की आदत बनाई| Rachna ने भी बहुत मेहनत की और dance और music का सफ़र शुरू कर दिया| कड़ी मेहनत के बदौलत उसने सबसे उँची music और dance की degree हासिल की|
Rachna के musical सफ़र में उनके माता-पिता ने therapy के तौर पर उनकी music से ही शुरुआत कराई| लेकिन जब डॉक्टरों ने music और dance में से किसी एक को चुनने को कहा तो उन्होनें dance को ही सही समझा| कुछ सालों बाद Rachna ने music में भी अपना interest दिखना शुरू कर दिया| 6 साल की उम्र में उसने अपना पहला stage show दिया और उसके बाद फिर कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा|
Rachna ने 9 साल की उम्र में Bharatnatyam सीख लिया| उसने Gandharva Mahavidyalaya से Sangeet Visharad में certification भी हासिल किया| वह 8 classical ragas गा और बजा सकती है|

 

Facebook Comments
(Visited 220 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: